कोरोना वैक्सीन पर सियासत, अखिलेश यादव को वैक्सीन में नजर आयी बीजेपी

कोरोना संकट के जूझ रहे देश के लिए कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो रहा है . कोरोना वैक्सीन के वितरण से लेकर टीकाकरण के लिए आज देश भर में ड्राई रन भी किया गया. ओक्सोफोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को देश में आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी मिल गयी है. लेकिन अफसोस इस बात का है कि अब यहां कोरोना वैक्सीन के नाम पर सियासत शुरू हो गयी है. एक दूसरे पर बयानों के तीर चल रहे हैं. इसकी शुरूआत समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव हुई जब उन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने से मना कर दिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2021 11:21 PM

कोरोना वैक्सीन पर सियासत, अखिलेश यादव को वैक्सीन  में नजर आयी बीजेपी

कोरोना संकट के जूझ रहे देश के लिए कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो रहा है . कोरोना वैक्सीन के वितरण से लेकर टीकाकरण के लिए आज देश भर में ड्राई रन भी किया गया. ओक्सोफोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को देश में आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी मिल गयी है. लेकिन अफसोस इस बात का है कि अब यहां कोरोना वैक्सीन के नाम पर सियासत शुरू हो गयी है. एक दूसरे पर बयानों के तीर चल रहे हैं. इसकी शुरूआत समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव हुई जब उन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने से मना कर दिया.

Next Article

Exit mobile version