बेघरों का वैक्सीनेशन कैसे करेगी सरकार? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब

कोरोना वैक्सीनेशन क्या सिर्फ उनके लिए है जिनके पास मोबाइल नंबर और एड्रेस प्रूफ है. जरूरी दस्तावेज नहीं है तो क्या करें? गरीब बेघर कैसे लगवाए कोरोना वैक्सीन.. ऐसे ही कुछ सवाल है जो कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूछे जा रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि बिना एड्रेस प्रूफ और मोबाइल नंबर के वैक्सीन लेना संभव नहीं है. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि यह दावा तथ्यहीन है कि बेघरों को टीका नहीं लगाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 5:35 PM

Corona Vaccination: बेघरों का वैक्सीनेशन कैसे करेगी सरकार? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब

कोरोना वैक्सीनेशन क्या सिर्फ उनके लिए है जिनके पास मोबाइल नंबर और एड्रेस प्रूफ है. जरूरी दस्तावेज नहीं है तो क्या करें? गरीब बेघर कैसे लगवाए कोरोना वैक्सीन.. ऐसे ही कुछ सवाल है जो कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूछे जा रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि बिना एड्रेस प्रूफ और मोबाइल नंबर के वैक्सीन लेना संभव नहीं है. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि यह दावा तथ्यहीन है कि बेघरों को टीका नहीं लगाया जायेगा. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version