Coronavirus: Jharkhand में एक ही दिन में मिले 20 मरीज

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को पहली बार सूबे में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. रविवार को भी 16 मामले सामने आये थे.

By SurajKumar Thakur | April 28, 2020 1:23 PM

Coronavirus  : Jharkhand में  सोमवार को एक ही दिन में मिले 20 मरीज

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को पहली बार सूबे में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. रविवार को भी 16 मामले सामने आये थे. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का मिलना सरकार और प्रशासन के होश उड़ा रहा है. झारखंड में लॉकडाउन को लेकर भी सीएम हेमंत सोरेने ने स्थिति साफ की है. उन्होंने कहा कि सूबे में केंद्र के निर्देशों के मुताबिक लॉकडाउन जारी रहेगा. केंद्र गृहमंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ सभी दुकानें खोलने का आदेश दिया है. लेकिन झारखंड में फिलहाल ऐसा नहीं हैं. यहां केवल जरूरी सेवाओं की दुकानें ही खुली रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version