बिहार में ‘चुहिया’ क्या कर रही है? फिल्म से जुड़ी स्टारकास्ट से EXCLUSIVE बातचीत में खुला राज

Chuhiya Movie: बिहार के जहानाबाद में ‘चुहिया’ फिल्म की शूटिंग हो रही है. फिल्म भारत के एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट सिस्‍टम और लैंगिक समानता को लेकर है. फिल्म में एक्टर और डायरेक्टर हैदर काजमी हैं. उनके मुताबिक ‘चुहिया’ फिल्म के जरिए समाज को पॉजिटिव मैसेज देने की कोशिश है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 2:36 PM

Bihar के Jehanabad में Chuhiya Film की शूटिंग के दौरान स्टारकास्ट ने की बातचीत | Prabhat Khabar

Chuhiya Movie: बिहार के जहानाबाद में ‘चुहिया’ फिल्म की शूटिंग हो रही है. फिल्म भारत के एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट सिस्‍टम और लैंगिक समानता को लेकर है. फिल्म में एक्टर और डायरेक्टर हैदर काजमी हैं. उनके मुताबिक ‘चुहिया’ फिल्म के जरिए समाज को पॉजिटिव मैसेज देने की कोशिश है. फिल्म में पीपली लाइव के नत्था फेम ओमकार दास मानिकपुरी भी हैं. ओमकार दास मानिकपुरी के मुताबिक बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण की जरूरत है. फिल्म ‘चुहिया’ की एक्ट्रेस अनुपमा प्रकाश ने भी ऑन सेट पत्रकारों से बातचीत की. उनका कहना है कि फिल्म बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए समाज को प्रेरित करेगा.