मुंबई में कंगना रनौत ने ‘अयोध्या’ और ‘कश्मीर’ पर फिल्म बनाने का किया ऐलान

अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं. मुंबई में अपने घर पहुंचते ही कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कड़े शब्दों में सीधी चुनौती दी. कंगना ने कहा कि आज मेरा घर टूटा है कल आपका घमंड टूटेगा. वक्त का पहिया घूमता है. कंगना ने कहा कि उन्हें आज वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा कभी कश्मीरी पंडितों को हुआ होगा. उन्होंने कहा कि वे अयोध्या के साथ-साथ अब कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाएंगी. कंगना जिस वक्त फ्लाइट में थीं, उसी समय मुंबई में पाली हिल स्थित उनके ऑफिस को बीएमसी ने ढहा दिया. बीएमसी का कहना है कि कंगना का ये ऑफिस अवैध तरीके से बनाया गया था. इसकी सुगबुगाहट पहले से ही थी. 8 सितंबर को भी बीएमसी की टीम कंगना के ऑफिस पहुंची थी. बीएमसी ने केवल एक नोटिस चिपकाया था.

By ArvindKumar Singh | September 9, 2020 7:36 PM

अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं. मुंबई में अपने घर पहुंचते ही कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कड़े शब्दों में सीधी चुनौती दी. कंगना ने कहा कि आज मेरा घर टूटा है कल आपका घमंड टूटेगा. वक्त का पहिया घूमता है. कंगना ने कहा कि उन्हें आज वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा कभी कश्मीरी पंडितों को हुआ होगा. उन्होंने कहा कि वे अयोध्या के साथ-साथ अब कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाएंगी.

कंगना जिस वक्त फ्लाइट में थीं, उसी समय मुंबई में पाली हिल स्थित उनके ऑफिस को बीएमसी ने ढहा दिया. बीएमसी का कहना है कि कंगना का ये ऑफिस अवैध तरीके से बनाया गया था. इसकी सुगबुगाहट पहले से ही थी. 8 सितंबर को भी बीएमसी की टीम कंगना के ऑफिस पहुंची थी. बीएमसी ने केवल एक नोटिस चिपकाया था.

Next Article

Exit mobile version