पटना: हवाई यात्रा के शौकीन निलंबित अधिकारी के पास करोड़ों की जायदाद, निगरानी की जांच में खुलासा

पटना के रूकनपुरा स्थित फ्लैट पर सुबह आठ बजे विजिलेंट टीम ने दबिश दी. इसके बाद अनुभूति श्रीवास्तव की घोषित और अघोषित संपत्ति की तहकीकात शुरू कर दी गई. जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला भी दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2021 4:02 PM

Bihar में एक निलंबित अधिकारी Anubhuti Shrivastava के पास मिली करोड़ों की संपत्ति | Prabhat Khabar

Anubhuti Srivastava News: बिहार के नगर विकास विभाग के अधिकारी और भभुआ, हाजीपुर नगर पर्षद के इओ रहे अनुभूति श्रीवास्तव के आवास पर बुधवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने छापा मारा. छापेमारी में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी हैरान रह गए. दरअसल, 16 अगस्त को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भभुआ नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह ने कार्रवाई की गुहार लगाई थी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 18 अगस्त को नगर विकास विभाग ने अनुभूति श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया था. पटना के रूकनपुरा स्थित फ्लैट पर सुबह आठ बजे विजिलेंट टीम ने दबिश दी. इसके बाद अनुभूति श्रीवास्तव की घोषित और अघोषित संपत्ति की तहकीकात शुरू कर दी गई. जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला भी दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version