बिहार में बजट सत्र शुरू, अजब-गजब रूप में दिखे विपक्षी दलों के विधायक, कोई चूल्हा लेकर आया तो किसी ने चलाई साइकिल

Bihar Budget Session 2021: बिहार विधानसभा के बजट (Bihar Assembly Budget Session) सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) के अभिभाषण से हो गई. अभिभाषण में राज्यपाल फागू चौहान ने आत्मनिर्भर बिहार (Atamnirbhar Bihar) का संकल्प दोहराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2021 8:34 PM

Bihar Assembly के Budget Session 2021 की शुरुआत में कई अजीब नजारे दिखे | Prabhat Khabar

Bihar Budget Session 2021: बिहार विधानसभा के बजट (Bihar Assembly Budget Session) सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) के अभिभाषण से हो गई. अभिभाषण में राज्यपाल फागू चौहान ने आत्मनिर्भर बिहार (Atamnirbhar Bihar) का संकल्प दोहराया. नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) की उपलब्धियों और आने वाले समय की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. राज्यपाल ने कहा बिहार की सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है. यहां देखिए क्या कुछ रहा खास?

Next Article

Exit mobile version