कोरोना संकट में बाढ़ का ‘डबल अटैक’, बिहार सरकार ने दिए खास निर्देश, वैक्सीनेशन पर जोर

Bihar Flood 2021: बिहार में मॉनसून की बारिश जारी है. रूक-रूककर बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कहीं-कहीं गर्मी का प्रकोप भी जारी है. राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह धूप और ऊमस के कारण गर्मी रही. हालांकि, दोपहर 12 बजे के करीब बूंदाबूंदी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती इलाके में चक्रवात बनने से बिहार में मानसून ने फिर सक्रियता बढ़ाई है. इसके कारण अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2021 6:21 PM

Bihar Flood 2021: Corona संकट के बीच बाढ़ का डबल अटैक, 48 घंटे के लिए अलर्ट | Prabhat Khabar

Bihar Flood 2021: बिहार में मॉनसून की बारिश जारी है. रूक-रूककर बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कहीं-कहीं गर्मी का प्रकोप भी जारी है. राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह धूप और ऊमस के कारण गर्मी रही. हालांकि, दोपहर 12 बजे के करीब बूंदाबूंदी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती इलाके में चक्रवात बनने से बिहार में मानसून ने फिर सक्रियता बढ़ाई है. इसके कारण अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना है. बिहार में बारिश के बीच समस्तीपुर जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version