छठ पर बिहार को बड़ा तोहफा, नवंबर से मिलेगी दरभंगा से फ्लाइट, जानिए बुकिंग के साथ सारी डिटेल्स

मिथिलांचल के लोगों को छठ महापर्व के पहले बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. दरअसल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जरूरी सुविधाओं का जायजा लेते हुए हवाई सेवा शुरू करने के बारे में बड़ा ऐलान भी किया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट से नवंबर में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. उन्होंने 30 सितंबर से पहले बुकिंग शुरू होने की बात भी कही. एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अरसे से दरभंगा के लोगों की मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया है. खास बात यह है कि छठ महापर्व के पहले ही हवाई जहाज से उड़ान शुरू हो जाएगी. दरभंगा से दिल्ली, बंगलुरु और मुंबई के लिए फ्लाइट्स मिलेगी. 30 सितंबर से पहले से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. हवाई सेवा नवंबर के पहले हफ्ते से चालू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2020 3:40 PM

Darbhanga Airport | Chhath Parv के पहले Darbhanga Airport से मिलेगी फ्लाइट्स | Prabhat Khabar

मिथिलांचल के लोगों को छठ महापर्व के पहले बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. दरअसल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जरूरी सुविधाओं का जायजा लेते हुए हवाई सेवा शुरू करने के बारे में बड़ा ऐलान भी किया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट से नवंबर में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. उन्होंने 30 सितंबर से पहले बुकिंग शुरू होने की बात भी कही. एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अरसे से दरभंगा के लोगों की मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया है. खास बात यह है कि छठ महापर्व के पहले ही हवाई जहाज से उड़ान शुरू हो जाएगी. दरभंगा से दिल्ली, बंगलुरु और मुंबई के लिए फ्लाइट्स मिलेगी. 30 सितंबर से पहले से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. हवाई सेवा नवंबर के पहले हफ्ते से चालू होगी.

Next Article

Exit mobile version