कोरोना के खात्मे का मास्टर प्लान, 16 जनवरी से वैक्सीनेशन, बिहार में सबसे पहले किसे लग रही है वैक्सीन?

Bihar Corona Vaccination: देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है. बिहार भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने बताया ‘बिहार में कोरोना की पहली वैक्सीन आईजीआईएमएस में सफाईकर्मी रामबाबू और एंबुलेंस चालक अमित कुमार को दी जाएगी.’

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 6:42 PM

Bihar Corona Vaccination: बिहार में सबसे पहले किसे लगेगी कोरोना वैक्सीन? | Prabhat Khabar

Bihar Corona Vaccination: देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है. बिहार भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार है. बिहार की राजधानी पटना के अलावा सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, पूर्णिया, नालंदा और औरंगाबाद में वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. इसी बीच बड़ी खबर वैक्सीनेशन से जुड़ी सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने बताया ‘सबे में कोरोना की पहली वैक्सीन ईजीआईएमएस में सफाईकर्मी रामबाबू और एंबुलेंस चालक अमित कुमार को दी जाएगी.’ राज्य में वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

Also Read: Corona Vaccination in Bihar: पहले दिन बिहार में 30 हजार लोगों को लगेगी Corona Vaccine, जानिए सबसे पहले किसे लगेगा टीका, पढ़ें हर जानकारी

Next Article

Exit mobile version