बंगाल के 111 साल के मतदाता, बंगला नववर्ष पर बैलेट पेपर से डाला वोट, बोले- ‘मतदान अधिकार है’

111 Years Voters Haradhan Saha: पश्चिम बंगाल चुनाव के चार चरणों की वोटिंग के बाद बाकी बचे चारों फेज पर सभी की नजरें हैं. पांचवें फेज की वोटिंग 17 अप्रैल को है. खास बात यह है वोटिंग के दौरान एक से बढ़कर एक तसवीर सामने आती हैं, जिन्हें देखकर लोकतंत्र में हमारा भरोसा और मजबूत हो जाता है. पश्चिम बर्दवान जिला के सबसे बुजुर्ग मतदाता की वीडियो सामने आई है. इतनी उम्र के बावजूद वो मतदान करना नहीं भूले. वो जिले के कांकसा के सरस्वतीगंज निवासी 111 वर्षीय हाराधन साहा हैं. हालांकि, मतदाता पहचान पत्र में उनकी आयु 102 दर्ज है. उनके मुताबिक वो 111 साल के हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2021 6:06 PM

Bengal Election 2021: Poila Boisakh पर 111 साल के Haradhan Saha ने किया मतदान | Prabhat Khabar

111 Years Voters Haradhan Saha: पश्चिम बंगाल चुनाव के चार चरणों की वोटिंग के बाद बाकी बचे चारों फेज पर सभी की नजरें हैं. पांचवें फेज की वोटिंग 17 अप्रैल को है. खास बात यह है वोटिंग के दौरान एक से बढ़कर एक तसवीर सामने आती हैं, जिन्हें देखकर लोकतंत्र में हमारा भरोसा और मजबूत हो जाता है. पश्चिम बर्दवान जिला के सबसे बुजुर्ग मतदाता की वीडियो सामने आई है. इतनी उम्र के बावजूद वो मतदान करना नहीं भूले. वो जिले के कांकसा के सरस्वतीगंज निवासी 111 वर्षीय हाराधन साहा हैं. हालांकि, मतदाता पहचान पत्र में उनकी आयु 102 दर्ज है. उनके मुताबिक वो 111 साल के हैं.

Next Article

Exit mobile version