देवघर में बसते हैं बाबा बैद्यनाथ, शिवरात्रि में होती है विशेष पूजा

शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा बैद्यनाथ झारखंड के देवघर में बसते हैं. देवघर का मंदिर बिहार-झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक अलग महत्व रखता है. शिवरात्रि के दिन यहां का पूजन अलग ही महत्व रखता है. भक्तों की भीड़ इस दिन अपने भोलेनाथ और माता के दर्शन कर उमंग में रहते हैं. वहीं, बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती का विवाह इस नगरी का बेहद अद्भुत दृश्य होता है. पूरी बाबा नगरी इस दिन झूमती नजर आती है. वहीं बाबा बैद्यनाथ को आज भी बिहार के अजगैबीनाथ के जल का इंतजार रहता है. दरअसल, आम दिनों की बात करें या भोलेनाथ के विशेष माह सावन का, उन्हें कांवरिया बिहार के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में बह रही उत्तरवाहिनी गंगा का जल ही ले जाकर अर्पण करते हैं.

By ArvindKumar Singh | March 11, 2021 6:45 PM

देवघर में बसते हैं बाबा बैद्यनाथ, शिवरात्रि में होती है विशेष पूजा I deoghar baba mandir

Next Article

Exit mobile version