Azadi Ka Amrit Mahotsav: शहर से लेकर गांव तक लहरा रहा तिरंगा, जय हिंद के नारों से गूंज रहे घर

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव में हर घर पर तिरंगा लहराने की तैयारी है. इस अभियान का जोश देश के तमाम हिस्सों में देखने को मिल रहा है. शहर से लेकर गांव तक आजादी के जश्न का रंग दिखने लगा है.

By Prabhat Khabar | August 12, 2022 5:57 PM

Azadi Ka Amrit Mahotsav: शहर से लेकर गांव तक लहरा रहा तिरंगा| Prabhat Khabar UP

Azadi Ka Amrit Mahotasav In Lucknow: ‘भारत’ इस शब्द में एक ऐसी समता और एकता फैली हुई है. जो भिन्न-भिन्न जातियों, धर्मो और संप्रदायों को एक धागे में पिरोती है. भारत देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. इस दिन को हर साल जोश और उत्साह के साथ पूरे देश में मनाया जाता है. आज हम जिस आजादी को जी रहे हैं. खुली हवा में सांस ले रहे हैं. उसका श्रेय हमारे स्वंतत्रता सेनानियों को जाता है. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव में हर घर पर तिरंगा लहराने की तैयारी है. इस अभियान का जोश देश के तमाम हिस्सों में देखने को मिल रहा है. शहर से लेकर गांव तक आजादी के जश्न का रंग दिखने लगा है.

Next Article

Exit mobile version