Astronomical Event: अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए खुशखबरी, मंगल-शुक्र आज होंगे बेहद करीब

Astronomical Event: आकाशीय घटनाएं हमेशा से ही इंसानों के लिए कौतूहल का विषय रहा है. कई खगोलीय घटनाएं समझ से भी परे होती है. तो कई अद्भुत अनुभवों और रोमांच से भरी. ऐसी ही एक रोमांचक घटना सोमवार यानी आज अंतरिक्ष में देखने को मिलेगी. दरअसल ग्रह नक्षत्रों में बेहद खास माने जाने वाले मंगल यानी मार्स और शुक्र यानी वीनस सोमवार को एक-दूसरे के बेहद करीब होंगे... इतने करीब की एक बार में इन्हें देखने पर ये एक दूसरे को स्पर्श करते हुए प्रतीत होंगे. इस घटना के दौरान मंगल लाल रंग में नजर आएगा तो वहीं शुक्र पश्चिम के आकाश में निराली चमकदार आभा लिए दिखाई देगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2021 6:32 PM

Astronomical Event: अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए खुशखबरी,मंगल-शुक्र आज होंगे बेहद करीब | Prabhat Khabar

Astronomical Event: आकाशीय घटनाएं हमेशा से ही इंसानों के लिए कौतूहल का विषय रहा है. कई खगोलीय घटनाएं समझ से भी परे होती है. तो कई अद्भुत अनुभवों और रोमांच से भरी. ऐसी ही एक रोमांचक घटना सोमवार यानी आज अंतरिक्ष में देखने को मिलेगी. दरअसल ग्रह नक्षत्रों में बेहद खास माने जाने वाले मंगल यानी मार्स और शुक्र यानी वीनस सोमवार को एक-दूसरे के बेहद करीब होंगे… इतने करीब की एक बार में इन्हें देखने पर ये एक दूसरे को स्पर्श करते हुए प्रतीत होंगे. इस घटना के दौरान मंगल लाल रंग में नजर आएगा तो वहीं शुक्र पश्चिम के आकाश में निराली चमकदार आभा लिए दिखाई देगा. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version