LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

Gadar 2 में हैंडपंप वाले सीन के बाद हथौड़ा वाले दृश्य के पीछे क्या था राज, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया खुलासा

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब अनिल शर्मा ने बताया कि हैंडपंप वाले सीन के बाद उनके दिमाग में हथौड़ा वाला दृश्य कैसे करने का मन किया.

By Ashish Lata | August 6, 2023 12:22 PM

Gadar 2 में सनी देओल के हथौड़े वाले सीन पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने खुलासा किया है कि गदर 2 की टीम का मानना​है कि गदर 2 का हथौड़ा वाला सीन कई फिल्मों में अजमाया जा सकता था, लेकिन वो इसमें अच्छे भी लग सकते थे. अनिल शर्मा ने अब इंटरव्यू में कहा, हालांकि, टीम को यकीन है कि जिस तरह से सनी देओल ने दृश्य में अभिनय किया था, वैसा कोई भी नहीं कर सकता था. चर्चित सीन के बारे में बोलते हुए, अनिल ने कहा कि वह अपने मेबर्स के 10-15 लोगों की एक टीम के साथ बैठे थे और हथौड़ा वाला सीन पर चर्चा कर रहे थे. मैंने उनसे पूछा, ‘जो बॉलीवुड और साउथ के बड़े-बड़े हीरो हैं, वो ये सीन करते तो कैसा लगता?’ उन्होंने एकमत से कहा, ‘वो लोग करते’ तो भी अच्छा लगता, लेकिन जैसे सनी सर लग रहे हैं, वैसा कोई नहीं लगता.” गदर 2 में सनी को अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के साथ फिर से जोड़ा गया है, जो नई फिल्म में सकीना और जीते की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हैं. सनी भी पहली फिल्म गदर: एक प्रेम कथा से तारा सिंह के अपने अवतार में वापस आ गए हैं. दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने फिल्म में अपनी आवाज दी है.

Next Article

Exit mobile version