18 साल के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 61 गेंदों में 109 रन की पारी

विश्व कप टी 20 यूरोप सब-रीजनल क्वालिफायर टूर्नामेंट में एक नया रिकार्ड बना है. फ्रेंच ओपनिंग बल्लेबाज गुस्ताव मैककॉन टी 20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बन गए. गुस्ताव 18 साल 280 दिनों में ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2022 2:37 PM

18 साल के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 61 गेंदों में 109 रन की पारी I batsman Gustave McCon

विश्व कप टी 20 यूरोप सब-रीजनल क्वालिफायर टूर्नामेंट में एक नया रिकार्ड बना है. फ्रेंच ओपनिंग बल्लेबाज गुस्ताव मैककॉन टी 20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बन गए. ग

ुस्ताव 18 साल 280 दिनों में ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. वांता में स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 109 रन की पारी में 5 चौके और 9 छक्के जड़े. मैककॉन ने दो साल से अधिक समय से अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 162 * रन ठोके थे। उन्होंने 20 साल और 337 दिनों में ये रन बनाए.

Next Article

Exit mobile version