Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. साथ ही यह धार्मिक आयोजन का अनोखा मामला भी बन गया है. इलाके में एक 50 फुट लंबा टावर लगातार उसपर लाउडस्पीकर फिट किया गया है. ऊंचे लोहे के टावर नुमा ढांचे पर कई लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है.
क्यों छिड़ी है धार्मिक जंग!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि टावर के ऊपर कई लाउडस्पीकर लगे हैं, जिसपर तेज स्वर में हनुमान चालीसा बज रहा है. वीडियो के कैप्शन में जो लिखा है उसके मुताबिक एक समुदाय के लोगों से कहा गया कि वो अपने धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर के साउंड को धीमा कर लें, लेकिन जब बात नहीं मानी गई तो स्थानीय संघ कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर 50 फुट के पोल पर 12 से 13 स्पीकर लगाकर धार्मिक पाठ चलाना शुरू कर दिया.
चर्चा का विषय बना हुआ है ‘लाउडस्पीकर जंग’
पूरे इलाके में यह अनोखी धार्मिक जंग चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर poojachoudhary847 के आईडी से शेयर किया गया है.
