UP Weather Forecast: यूपी में मौसम ने ली करवट, भयंकर शीतलहर, घने कोहरे के कारण जा रही लोगों की जान
UP Weather Forecast: यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर से लोगों का बुरा हाल है. रही सही कसर घने कोहरे ने निकाल दी है. कई जिलों में घना कोहरा जम रहा है, जिसके कारण दृश्यता काफी कम रह रही है. हादसे हो रहे हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि अगले तीन दिनों तक कोहरे का कहर जारी रह सकता है.
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख हैं. कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. घना कोहरा भी छा रहा है. बुधवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के असर के कारण सड़क और रेल यातायात भी बाधित हुआ. मऊ जिले में सुबह कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक की जान चली गई. शाहरोज फोर लेन सड़क पर बख्तावरगंज घाट पुल के पास अहले सुबह घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के बीच एक ट्रेलर ने सीमेंट से लदे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई.
घने कोहरे के कारण पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले मंगलवार को राज्य भर में घने कोहरे के कारण हुई कई सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और 59 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि सबसे भीषण घटना मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई, जहां घने कोहरे के कारण कई वाहनों की टक्कर के बाद कुछ वाहनों में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. इस बीच, स्थानीय मौसम कार्यालय ने घने कोहरे की स्थिति को लेकर 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 से अधिक जिलों को येलो अलर्ट के तहत रखा गया है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहेगा. आईएमडी के मुताबिक 18 से 20 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के समय घना से अत्यंत घना कोहरा छाया रह सकता है. राजधानी लखनऊ में घना कोहरा जम रहा है. घने कोहरे और तापमान में अचानक गिरावट के कारण यातायात बाधित हो रहा है. शहर के कई हिस्सों में दृश्यता कम रही. वहीं देवरिया जिले में घने कोहरे के कारण ट्रकों की सड़क किनारे लंबी कतारें लगी रही.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि अगले 72 घंटों तक घना कोहरा छाया रह सकता है. कोहरे का सबसे ज्यादा असर बरेली और आसपास के क्षेत्रों दिख सकता है. हिमालयी क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण वातावरण में सिरहन वाली सर्दी महसूस हो रही है.
