UP News: गोरखपुर में सीएम योगी की पदयात्रा, व्यापारियों-ग्राहकों से किया संवाद, कहा- जीएसटी सुधार से और समृद्ध होगा बाजार
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में पदयात्रा कर व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की.पदयात्रा के दौरान सीएम योगी ने कपड़ा, मिठाई, मेडिकल और अन्य दुकानों पर रुक कर दुकानदारों से नई दरों को लेकर बातचीत की. दवा दुकानों पर उन्होंने जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी खत्म होने और कई दवाओं पर टैक्स 5 फीसदी तक सीमित होने का जिक्र किया. दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे ग्राहकों को तुरंत इसका लाभ दे रहे हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में पदयात्रा कर व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर संवाद किया और लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताने की अपील की. मुख्यमंत्री ने झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक पैदल चलकर विभिन्न प्रतिष्ठानों में जाकर व्यापारियों से मुलाकात की. उन्होंने दुकानदारों को जीएसटी की घटी दरों वाले स्टीकर और गुलाब का फूल भेंट किया. कई जगह खुद दुकानों पर स्टीकर भी चस्पा किया. सीएम योगी ने कहा कि “जीएसटी में कमी का सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुँचे, इससे न सिर्फ कारोबार बढ़ेगा बल्कि बाजार भी और मजबूत होगा.”
कारोबारियों और ग्राहकों से सीधा संवाद
पदयात्रा के दौरान सीएम योगी ने कपड़ा, मिठाई, मेडिकल और अन्य दुकानों पर रुक कर दुकानदारों से नई दरों को लेकर बातचीत की. दवा दुकानों पर उन्होंने जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी खत्म होने और कई दवाओं पर टैक्स 5% तक सीमित होने का जिक्र किया. दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे ग्राहकों को तुरंत इसका लाभ दे रहे हैं.
‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ का पोस्टर लगाएं. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों का उद्देश्य केवल कर प्रणाली को सरल बनाना ही नहीं बल्कि देशी उद्योगों को भी मजबूती देना है.
पुष्प वर्षा और नारों से हुआ स्वागत
पूरी पदयात्रा के दौरान व्यापारियों और आमजन ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. “घटी जीएसटी बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी सरकार” के नारे पूरे मार्ग में गूंजते रहे. सांसद रवि किशन शुक्ल सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेता इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे.
कारोबारियों की प्रतिक्रिया
गीता होलसेल मार्ट के संचालक शम्भू शाह ने कहा कि “जीएसटी सुधारों से टेक्सटाइल सेक्टर को नई ताकत मिली है, यह क्षेत्र कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देता है. दरें घटने से बिक्री और रोजगार दोनों बढ़ेंगे.” वहीं स्टाइल बाजार के मेंटर राजेंद्र खुराना ने कहा—“सीएम योगी से मिलना मेरा सपना था, जो आज पूरा हुआ. उनकी सहजता और आत्मीयता दिल को छू गई.”
अभियान का पहला चरण शुरू
मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में तय किया था कि 22 से 29 सितंबर तक राज्य में जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. गोरखपुर से पदयात्रा कर उन्होंने इस अभियान का शुभारंभ किया.
