Deepotsav 2025: अयोध्या में दिखेगा विकास और संस्कृति का संगम, झांकियों में सजेगी योगी सरकार की उपलब्धियां
Deepotsav 2025: अयोध्या एक फिर जगमगाने को तैयार है. इस बार का आयोजन काफी खास होगा. दीपोत्सव 2025 में जहां योगी सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाली झांकियां निकलेंगी, वहीं रामायण के सातों कांडों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी. सूचना विभाग की ओर से योगी सरकार के विकास कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए 15 आकर्षक झांकियां तैयार की जा रही हैं.
Deepotsav 2025: भगवान राम की नगरी अयोध्या इस बार दीपों की जगमगाहट के साथ-साथ विकास और संस्कृति के अनूठे संगम की गवाह बनेगी. दीपोत्सव 2025 में जहां योगी सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाली झांकियां निकलेंगी, वहीं रामायण के सातों कांडों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी. सूचना विभाग की ओर से योगी सरकार के विकास कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए 15 आकर्षक झांकियां तैयार की जा रही हैं, जबकि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग रामायण के सातों कांडों बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किंधा कांड, सुंदरकांड, लंका कांड और उत्तरकांड- पर आधारित झांकियां भी प्रस्तुत करेगा. कुल मिलाकर 22 झांकियां साकेत महाविद्यालय में तैयार की जा रही हैं.
आधुनिक तकनीक से सजेंगी झांकियां
जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि झांकियों को आकर्षक और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सूचना विभाग द्वारा नामित कंपनी ने इन्हें इस तरह डिजाइन किया है कि दर्शक विकास और संस्कृति के संदेश को आधुनिक तकनीक के साथ महसूस कर सकें. रामपथ, भक्ति पथ और अन्य प्रमुख मार्गों पर लाखों दीप जलाकर अयोध्या को फिर एक बार विश्व रिकॉर्ड की दिशा में आगे बढ़ाने की तैयारी है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह आयोजन यादगार बनने जा रहा है.
देशभर की लोक कलाओं से सजेगा दीपोत्सव
दीपोत्सव में इस बार भारत की सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. हरियाणा का फाग, केरल का कथककली, राजस्थान का झूमर, पंजाब का भांगड़ा, ओडिशा का संबलपुरी, गाजीपुर का डिबिया, और पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश की लोक कलाएं राम पथ पर अपनी छटा बिखेरेंगी. लगभग 500 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लेंगे.
सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की झलक
कार्यक्रम में प्रदर्शित झांकियों के माध्यम से योगी सरकार की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों
को रचनात्मक रूप से दिखाया जाएगा. इनमें प्रयागराज महाकुंभ, काशी कॉरिडोर, कृषि व पशुपालन, आयुष्मान कैशलेस योजना, डिफेंस कॉरिडोर, आत्मनिर्भर नारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी परियोजनाएं शामिल होंगी. इवेंट की जिम्मेदारी निभा रही Vivid India कंपनी के प्रतिनिधि के अनुसार, झांकियां ‘विकसित उत्तर प्रदेश, स्वच्छ एवं हरित प्रदेश’ की झलक पेश करेंगी.
