नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण से जुड़े जेफ्री एप्सटीन के कौन थे ग्राहक? Epstein Files में ट्रंप को बचाने की कोशिश

Epstein Files: जेफ्री एप्सटीन, अमेरिका में नाबालिग लड़कियों का शोषण करने वाला अपराधी था. उसने अपने रसूख से अरबपतियों सेलिब्रिटीज और राजनेताओं को अपना ग्राहक बना लिया था. 2019 में उसकी रहस्यमयी मौत जेल में हुई थी. इन दिनों जेफ्री एप्सटीन अमेरिका में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इसकी वजह यह है कि संसद द्वारा कानून बना दिए जाने के बाद न्याय विभाग ने एप्सटीन से जुड़े दस्तावेज तो जारी किए हैं, लेकिन उन दस्तावेज से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम आश्चर्यजनक ढंग से गायब है. जिससे आम लोगों को यह बात समझ आ गई है एप्सटीन फाइल्स में सत्तापक्ष को बचाने की कोशिश हो रही है.

By Rajneesh Anand | December 21, 2025 2:46 PM

Epstein Files: जब अमेरिकी न्याय विभाग ने 19 दिसंबर को जेफ्री एप्सटीन से जुड़े हजारों दस्तावेज सार्वजनिक किए, तो उन फाइलों को देखकर यह बात स्पष्ट हो गई कि इनमें किसी को बचाने की कोशिश हो रही है. अमेरिकी संसद द्वारा कानून बनाए जाने के बाद न्याय विभाग ने फाइल तो जारी की है, लेकिन तमाम फिल्टर के साथ. आइए समझते हैं कि कौन है जेफ्री एप्सटीन जिसकी मौत के बाद भी उससे जुड़ा राज, लोगों की जान सांसत में डाल रहा है.

कौन था जेफ्री एप्सटीन?

जेफ्री एप्सटिन के साथ बिल क्लिंटन

जेफ्री एप्सटीन एक अमेरिकी फाइनेंसर था. उसपर यह आरोप है कि वह नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करता था. वह इसके लिए नाबालिग लड़कियों की ट्रैफिकिंग भी करता था. जेफ्री एप्सटीन ने ज्यादातर सेलिब्रिटिज, अमीर लोगों और राजनेताओं को नाबालिग लड़कियों की सप्लाई की. नाबालिग लड़कियों की सप्लाई के एवज में वह राजनेताओं से सुरक्षा और प्रतिष्ठा प्राप्त करता था. जेफ्री एप्सटीन एक स्कूल टीचर था और उसने 14 साल या उससे छोटी उम्र की लड़कियों को अपना शिकार बनाया था. जेफ्री के संबंध डोनाल्ड ट्रंप और बिल क्लिंटन जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ–साथ एलन मस्क पैसे अरबपति के साथ भी थे. नाबालिगों की ट्रैफिकिंग का दोषी करार दिए जाने के बाद 2019 में जेल में ही उसकी मौत हो गई.

Epstein Files को क्यों किया गया उजागर ?

अमेरिका के न्याय विभाग के पास जेफ्री एप्सटीन के कई दस्तावेज मौजूद हैं. जिसमें 2011 से 2018 के ईमेल सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं. बावजूद इसके, इन दस्तावेजों को अबतक सार्वजनिक नहीं किया गया था, लेकिन जब यह मामला देश में टकराव का विषय बन गया, तो संसद द्वारा कानून बनाए जाने के बाद अमेरिकी न्याय विभाग ने इसे सार्वजनिक किया है. लेकिन जिस तरह कुछ हिस्सों को काला करके यानी रैडक्शन के जरिए जारी किया गया है, लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर जब दस्तावेज छिपाना ही था, तो जारी क्यों किया गया.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें

कौन थे जेफ्री एप्सटीन के ग्राहक?

अमेरिका में एपस्टीन के दस्तावेजों के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर एपस्टीन जिस नेटवर्क के तहत काम करता था, उसके ग्राहक कौन थे. कहने का अर्थ यह है कि आखिर एप्सटीन किन लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराता था. एपस्टीन से जुड़े जो दस्तावेज जारी किए हैं उनमें राष्ट्रपति ट्रंप की ओर इशारा काफी कम मिलता है, जबकि बिल क्लिंटन के बारे में बहुत बात की गई है. यह दस्तावेज इसलिए शक पैदा करते हैं क्योंकि पहले जो दस्तावेज आए थे, उनमें ट्रंप के साथ जेफ्री एप्सटीन की तस्वीर और करीबी संबंध की जानकारी सामने आई थी.

ये भी पढ़ें : Viral Video 19 Minute : सावधान! बिना जांचे ना करें AI कंटेंट को शेयर–कमेंट ; मानहानि के मामले में भरना पड़ेगा जुर्माना या होगी जेल

Viral Video 19 Minute : अगर आपने भी शेयर किया है ये कंटेंट, तो जाएंगे सीधे जेल

Payal Gaming : कौन है पायल गेमिंग? प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस