तृणमूल की बैठक में माइक्रोफोन हुआ खराब, ममता बनर्जी को आयी ‘साजिश’ की बू

Bengal Politics News: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसमें ‘साजिश’ की बू आ रही है. उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाली. ममता दी ने बैठक में माइक्रोफोन में तकनीकी खराबी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. बैठक की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने में पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर सवाल उठाये. कहा कि इस व्यवधान को सामान्य घटना कहकर खारिज नहीं किया जा सकता.

By Mithilesh Jha | December 22, 2025 9:18 PM

Bengal Politics News: बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज हो चुकी है. लगातार तीन बार चुनाव जीत चुकी तृणमूल कांग्रेस चौथी बार फिर से सत्ता में आने के लिए तैयारियों में जुट गयी है. सोमवार को मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक की. इस बैठक को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबोधित कर रहीं थीं. इसी दौरान माइक्रोफोन कुछ देर के लिए खराब हो गया. इस दौरान उनका संबोधित भी बाधित हुआ. इससे ममता बनर्जी आग-बबूला हो उठीं. दीदी को इसमें ‘साजिश’ की बू आने लगी.

सीएम ममता बनर्जी ने दी कार्रवाई की चेतावनी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसमें ‘साजिश’ की बू आ रही है. उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाली. ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान माइक्रोफोन में तकनीकी खराबी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने में पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस व्यवधान को सामान्य घटना कहकर खारिज नहीं किया जा सकता.

Bengal Politics News: अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़कीं ममता बनर्जी

नाराज ममता बनर्जी ने कहा कि स्टेडियम में माइक्रोफोन काम क्यों नहीं कर रहे हैं? यह आपकी जिम्मेदारी है. पुलिस निगरानी क्यों नहीं कर रही है? पार्टी कार्यकर्ता मदद क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या यह साजिश है? ऐसा हर दिन क्यों होता है? इस बार मैं कार्रवाई करूंगी.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

माइक्रोफोन में गड़बड़ी पर ममता की कड़ी टिप्पणी

सोमवार दोपहर को बुलायी गयी बैठक निर्धारित समय पर शुरू हुई. कार्यक्रम आगे बढ़ रहा था. ममता बनर्जी के संबोधन का समय आया, तो उनके भाषण के बीच में ही माइक्रोफोन खराब हो गया. इस पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कड़ी टिप्पणी की. नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित पार्टी की इस बैठक में बीएलए भी मौजूद थे. हालांकि, माइक की गड़बड़ी थोड़ी ही देर में ठीक कर ली गयी और कार्यक्रम फिर से शुरू हो गया.

इसे भी पढ़ें

मालदा में 278 मतदाताओं को री-वेरिफिकेशन का नोटिस, नाराज लोगों ने चुनाव आयोग के खिलाफ की नारेबाजी

चाहे वे मेरा गला काट दें…, मुर्शिदाबाद में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

बंगाल में 1.5 करोड़ वोटर के नाम काटने के निर्देश! ममता बनर्जी का अमित शाह पर विवादित बयान

टीएमसी से निलंबित हुमायूं कबीर ने बनायी जनता उन्नयन पार्टी, कहा- ममता बनर्जी 100 सीटें भी नहीं जीत पायेंगी