पश्चिम बंगाल में टेट की परीक्षा में गहने पहनकर परीक्षा सेंटर में नहीं घुस पायेंगे टेट अभ्यर्थी

पश्चिम बंगाल में 11 दिसंबर को होने वाली टेट परीक्षा के लिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने नयी नियमावली जारी की है. इसमें कहा गया है कि परीक्षा स्थल पर कोई भी परीक्षार्थी गहने पहन कर नहीं आ सकता है, ऐसा करने पर उसे सेंटर में घुसने नहीं दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 1:00 PM

पश्चिम बंगाल में 11 दिसंबर को होने वाली टेट (TET) परीक्षा के लिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने नयी नियमावली जारी की है. इसमें कहा गया है कि परीक्षा स्थल पर कोई भी परीक्षार्थी गहने पहन कर नहीं आ सकता है, ऐसा करने पर उसे सेंटर में घुसने नहीं दिया जायेगा. साथ ही कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे पेंसिल बॉक्स, कैलक्युलेटर, पेन ड्राइव, प्लास्टिक पाउच, राइटिंग पैड, इरेजर या इलेक्ट्रिक पेन नहीं ले जा सकता है. मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन और माइक्रोफोन लाने की भी अनुमति नहीं है. गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि किसी भी तरह की घड़ी, रिस्ट वॉच कैमरा, वॉलेट या गूगल्स पहनकर कर भी आने की अनुमति नहीं है.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी का दावा, तृणमूल छोड़ भाजपा से जुड़ेंगे एक विधायक व चार पार्षद
परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा परीक्षार्थियों को

परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए कहा गया है. इस विषय में बंगीय शिक्षक शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव सपन मंडल का कहना है कि टेट परीक्षा में काफी सख्त नियम बनाये गये हैं. ऐसा लग रहा है कि परीक्षा केंद्र पर नहीं, किसी मिलिटरी कैम्प में प्रवेश किया जायेगा. ऐसा नियम बनाकर सरकार ज्यादा दिखावा कर रही है. निर्विघ्न परीक्षा के लिए सीनियर इनविजिलेटर व पुलिस ही काफी है. इसी व्यवस्था से परीक्षा अच्छे तरीके से हो जायेगी.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: एसपी सिन्हा, सुबीरेश भट्टाचार्य,कल्याणमय गांगुली,पर्णा बोस समेत 12 बनाये गये आरोपी
दिसंबर तक अपर प्राइमरी में 14339 शिक्षकों की नियुक्ति

स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में वर्क एजुकेशन व फिजिकल एजुकेशन विषयों में नियुक्ति प्रक्रिया नवंबर में शुरू हो रही है. वर्क एजुकेशन के लिए 10 नवंबर को और फिजिकल एजुकेशन के लिए 12 नवंबर को काउंसलिंग शुरू होगी. इसके बाद साक्षात्कार के जरिये नियुक्ति होगी. वहीं, अपर प्राइमरी में अभ्यर्थियों का अंतिम साक्षात्कार चल रहा है. इसमें 14339 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. कोर्ट से अनुमति लेने के बाद इस वर्ष दिसंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भी घोषणा कर रखी है कि शिक्षण व गैर-शिक्षण नौकरियों से वंचित सभी अभ्यर्थी समायोजित करने के लिए करीब 15 हजार नये पद सृजित होंगे.

Also Read: पश्चिम बंगाल: टेट पास अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन करेगी भाजपा, सिउड़ी में बोले शुभेंदु अधिकारी

Next Article

Exit mobile version