बंगाल में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, 15 घायल, पांच की हालत गंभीर

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में सुबह-सुबह एक यात्री बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गयी. इसमें 15 लोग घायल हो गये. 5 घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2021 10:58 AM

हल्दिया (रंजन माइती) : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सुबह-सुबह एक यात्री बस भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) का शिकार हो गयी. विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बस की हुई सीधी टक्कर (Bus-Truck Collission in Bengal) में कम से कम 15 लोग घायल हो गये. इनमें से 5 घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे यात्रियों से भरी एक बस की ट्रक के साथ सीधी टक्कर में 15 लोग घायल हो गये. घटना 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीघा नंदकुमार के करीब चंडीपुर के गुड़ग्राम इलाके में हुई.

घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक, दीघा से कोलकाता जा रही बस की ट्रक के साथ टक्कर हुई. टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे.

Also Read: बंगाल में चुनाव से पहले अमित शाह के पोस्टर फाड़े, भाजपा ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

बस में फंसे यात्रियों को उन्होंने बाहर निकाला. हादसे की वजह से कुछ समय तक दीघा-नंदकुमार राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध रहा. पुलिस की कोशिशों से यातायात सामान्य हो सका.

लोगों ने बताया कि एक यात्री बस दीघा की ओर जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग उधर भागे. तत्काल लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.

Also Read: Cattle Smuggling: राजस्थान के ट्रक से 15 ऊंटों को बंगाल ले जा रहे उत्तर प्रदेश के 3 लोग झारखंड में गिरफ्तार

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version