West Bengal Corona Vaccination: टीकाकरण का राजनीतिकरण कर रहीं ममता बनर्जी, भाजपा नेता विजयवर्गीय का आरोप

West Bengal Corona Vaccination: भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टीकाकरण कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में कम टीका भेजने के उनके आरोप को लेकर ममता बनर्जी की आलोचना की और विधानसभा चुनावों से पहले उन पर टीकाकरण कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 5:44 PM

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टीकाकरण कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में कम टीका भेजने के उनके आरोप को लेकर ममता बनर्जी की आलोचना की और विधानसभा चुनावों से पहले उन पर टीकाकरण कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.

ममता बनर्जी ने टीकाकरण प्रक्रिया के लिए पश्चिम बंगाल में ‘अपर्याप्त’ संख्या में कोरोना के टीके की आपूर्ति को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. श्री विजयवर्गीय ने कहा, ‘उन्हें हर चीज का राजनीतिकरण बंद करना चाहिए. किसी भी राज्य ने शिकायत नहीं की, केवल वह इस बारे में शिकायत कर रही हैं. विधानसभा चुनावों से पहले वह मुद्दे का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रही हैं.’

राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव इस वर्ष अप्रैल-मई में होने वाले हैं. विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी से कहा कि वह स्पष्ट करें कि क्या राज्य या केंद्र नि:शुल्क टीका मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘पहले उन्होंने कहा कि वह नि:शुल्क टीका मुहैया करायेंगी. केंद्र पहले ही कह चुका है कि वह नि:शुल्क टीका उपलब्ध करायेगा, लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार श्रेय लेने के लिए कूद पड़ीं.’

Also Read: Mamata Banerjee vs Suvendu Adhikari: नंदीग्राम में ममता बनर्जी और मुख्यमंत्री के गढ़ में शक्ति प्रदर्शन करेंगे शुभेंदु अधिकारी
तृणमूल के नेताओं की वजह से कम पड़ रहा टीका

राज्य में कम टीके भेजने के ममता बनर्जी के आरोप के बारे में पूछने पर उन्होंने इसे निराधार बताया. उन्होंने कहा, ‘आरोप निराधार हैं. अगर टीके कम पड़ रहे हैं, तो इसलिए कि टीएमसी के नेता और विधायक टीका लगवाने के लिए लाइन में खड़े हैं.’

ममता बनर्जी ने केंद्र पर लगाया था ये आरोप

टीकाकरण प्रक्रिया के लिए पश्चिम बंगाल में ‘अपर्याप्त’ संख्या में कोरोना के टीके भेजे जाने पर नाखुशी जताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनकी सरकार राज्य के लोगों को नि:शुल्क टीका देगी. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने ‘केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि पर्याप्त संख्या में टीके की आपूर्ति करें, ताकि न केवल अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं बल्कि पश्चिम बंगाल के सभी लोगों को टीका मुहैया कराया जा सके.’

Also Read: मानसिक पीड़ा झेलने वाली TMC सांसद शताब्दी रॉय को क्यों लेना पड़ा यू-टर्न?

तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों रवींद्रनाथ चटर्जी और सुभाष मंडल ने पूर्वी बर्दवान जिला में शनिवार को टीका लगवाया, जिसके बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version