बंगाल में प्रतिबंधित खांसी की दवा की 1,200 बोतलें बरामद, एक गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से प्रतिबंधित दवा फेंसिडाइल कफ सिरप (खांसी की दवा) की 1,200 बोतलें बरामद की और इस संबंध में एक तस्कर को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. आरोपी खांसी की दवा की बोतलों की तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहा था जब उसे बीएसएफ कर्मियों ने धर दबोचा.

By Agency | September 6, 2020 11:04 AM

कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से प्रतिबंधित दवा फेंसिडाइल कफ सिरप (खांसी की दवा) की 1,200 बोतलें बरामद की और इस संबंध में एक तस्कर को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. आरोपी खांसी की दवा की बोतलों की तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहा था जब उसे बीएसएफ कर्मियों ने धर दबोचा.

एक अधिकारी ने कहा, “मालदा जिले में नवादा सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने एक भारतीय तस्कर को फेंसिडाइल की सौ बोतलों और एक मोबाइल फोन के साथ पकड़ा. उन्होंने कहा कि तलाशी लेने पर दवा की 1,181 बोतलें और मिलीं. अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई प्रतिबंधित दवा की बाजार में कीमत दो लाख रुपये से अधिक है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version