West Bengal Breaking news : निगम का खजाना खाली, सरकारी आयोजनों का खर्च उठाने में भी करना पड़ रहा संघर्ष

West Bengal Breaking news Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | August 14, 2023 5:59 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking news Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

प्रेमिका से नाराजगी के बाद प्रेमी ने वीडियो बना की आत्महत्या

पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना इलाके के सासपुर दिघीपाड़ इलाके में प्रेमिका से नाराजगी के बाद एक प्रेमी ने अपना फांसी लगाते हुए लाइव वीडियो भेज कर आत्महत्या कर लिया. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए कालना महकमा अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस ने मृत युवक का नाम सुब्रत विश्वास (30) बताया है. परिवार का कहना है कि कोलकाता के करीब कांचरापाड़ा की एक युवती से सुब्रत का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जल्द ही दोनों की शादी भी होने वाली थी. गत शनिवार को सुब्रत प्रेमिका के घर मिलने भी गया था. उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई. इसी नाराजगी के बाद सुब्रत ने प्रेमिका को फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले वीडियो कॉल किया. उसे लाइव आत्महत्या भी दिखाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

निगम का खजाना खाली, सरकारी आयोजनों का खर्च उठाने में भी करना पड़ रहा संघर्ष

कोलकाता नगर निगम का खजाना खाली है. ऐसे में सरकारी आयोजनों का खर्च उठाने में भी निगम को संघर्ष करना पड़ रहा है. 22 अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी. इस आयोजन में पिछले साल सरकारी खजाने से करीब 50 लाख रुपये खर्च किये गये थे. ऐसे में निगम ने पिछले साल हुए आयोजन खर्च को प्राप्त करने के लिए कई बार गृह विभाग को पत्र लिखा है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है. इस बीच निगम के द्वारा ही यह आयोजन किया जायेगा. नगर निगम सूत्रों के मुताबिक बकाया भुगतान नहीं होने से मेयर फिरहाद हकीम नाराज हैं. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम का खर्च गृह विभाग द्वारा वहन किया जाना चाहिए. मेयर के निर्देशानुसार पिछले वर्ष के आयोजन के खर्च की पूरी फाइल फिर से नवान्न भेज दी गयी है. पिछले साल उस बैठक में भोजन और पंडाल पर 49 लाख 25 हजार 950 रुपये खर्च किये गये थे. भोजन पैकेट की आपूर्ति करने वाले डेकर्स लेन में एक कैटरिंग कंपनी के मालिक देवब्रत हालदार ने कहा, “पिछले साल के आयोजन के भोजन पैकेट के लिए लगभग नौ लाख रुपये अभी तक नहीं मिले हैं. इस संबंध में मुझसे 22 अगस्त के कार्यक्रम के लिए पैकेट उपलब्ध कराने को कहा गया है. लेकिन, अगर मुझे पिछले साल का बकाया नहीं मिला, तो मैं इस बार खाने के पैकेट की जिम्मेदारी नहीं लूंगा.'

सिंगूर में आमरण अनशन किया, छिपकर खाना हमारी आदत नहीं : ममता

राज्य सरकार द्वारा सोमवार को कन्याश्री दिवस मनाया जाता है. ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल की लड़कियां दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं. वे एक दिन बंगाल को सर्वोच्च पद पर पहुंचाएंगी. बंगाल को कोई नहीं रोक सकता. मैं सिंगुर में भूख हड़ताल पर थी, छिपकर खाना हमारी आदत नहीं.

कह रही बंगाल की जनता, प्रधानमंत्री पद पर विराजें ममता : फिरहाद हकीम

अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसके लिए भाजपा समेत अन्य दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा को शिकस्त देने के लिए विपक्ष ‘इंडिया’ नामक गठबंधन भी बना लिया है. इसमें तृणमूल कांग्रेस भी शामिल हैं. उत्तम मंच में आयोजित एक कार्यक्रम में तृणमूल नेताओं ने आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ कड़ी लड़ाई का संदेश दिया है. इस मौके पर शहरी राज्य विकास मंत्री फिरहाद हकीम और तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने अपनी बातें रखी. श्री हकीम ने दावा किया कि अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी भाषण नहीं दे पायेंगे.

पूर्व मेदिनीपुर जिले की 25 पंचायत समितियों का बोर्ड गठन आज

पूर्व मेदिनीपुर जिले की 25 पंचायत समितियों का आज बोर्ड गठन होगा. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी विधानसभा क्षेत्र में नंदीग्राम नंबर 1 पंचायत समिति के बोर्ड गठन को लेकर काफी हंगामा चल रहा है. भाजपा कार्यकर्ता पंचायत समिति कार्यालय के सामने एकत्र हुए है. अशांति की आशंका के चलते सभा स्थल पर रैफ उतारा गया है. तृणमूल ने बीजेपी के आरोप को खारिज कर दिया है.

हाबरा : रात को चोरी किया, सुबह वापस दे गया

उत्तर 24 परगना की हाबरा नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड इलाके में चोरी के बाद एक अजीबों-गरीब घटना सामने आयी है. चोर ने नकदी समेत लाखों के गहनों से भरा बैग लौटा गया. जानकारी के मुताबिक, सुदीप चक्रवर्ती नामक व्यक्ति शनिवार रात कहीं बाहर गया था. घर में कोई नहीं था. लौटने पर देखा कि घर की छत वाले दरवाजे का हिस्सा टूटा है. अंदर आलमारी का लॉक टूटा है और सारे सामान बिखरे पड़े है. आलमारी में रखे नकदी समेत लाखों के गहने गायब हैं. इसके बाद पीड़ित ने हाबरा थाने में शिकायत दर्ज करायी. वहीं, रविवार सुबह पीड़ित के परिजनों की नींद खुली तो देखा कि छत पर एक बैग पड़ा है. खोलने पर उसमें घर से चोरी हुए सारे गहने और रुपये रखे मिले. पुलिस का अनुमान है कि इस घटना में पड़ोसी या रिश्तेदार शामिल हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जादवपुर यूनिवर्सिटी की घटना को लेकर हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत के मामले में रैगिंग का आरोप सामने आया है. इस बार इस घटना को लेकर सोमवार को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी. वकील सायन बंद्योपाध्याय ने मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की अध्यक्षता वाली खंडपीठ का ध्यान जादवपुर घटना के मद्देनजर विश्वविद्यालयों में हो रहे रैगिंग की ओर आकर्षित किया. यूजीसी इस संबंध में उचित कार्रवाई करे. इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश को इस घटना से रुबरु कराते हुए जनहित याचिका दायर करने की अनुमति मांगी गयी. हाईकोर्ट ने अर्जी मंजूर कर ली. जादवपुर के छात्र की मौत से जुड़े मामले की सुनवाई इसी सप्ताह होने की संभावना है.

यूजीसी की एंटी रैगिंग सेल की टीम करेगी जेयू का दौरा

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की एंटी रैगिंग सेल की एक टीम जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच करने अगले सप्ताह यहां आयेगी. सूत्रों के अनुसार, यूजीसी को परिसर में स्थित छात्रावासों में कुप्रबंधन की कई शिकायतें मिली हैं. यह भी सवाल उठ रहे हैं कि यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र कई साल बाद भी हॉस्टल में कैसे रह सकते हैं. यूजीसी ने जेयू अधिकारियों से दुर्घटना को लेकर एक प्रारंभिक रिपोर्ट भी मांगी है, जो आज जमा करनी है. रिपोर्ट मिलने के बाद यूजीसी अपने एंटी-रैगिंग सेल के सदस्यों की टीम जांच के लिये यूनिवर्सिटी आयेगी.

जेयू : एआइडीएसओ का आज राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत की निष्पक्ष जांच और रैगिंग मुक्त परिसर की मांग को लेकर एआइडीएसओ राज्य समिति ने आज राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के बाहर छात्र-अभिभावक धरना कार्यक्रम का आह्वान किया है. एआइडीएसओ पश्चिम बंगाल राज्य समिति के सचिव विश्वजीत राय ने कहा कि प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की दुखद मौत ने राज्य के लोगों को झकझोर दिया है. विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास में स्वप्नदीप पर रैगिंग का अत्यधिक मानसिक और शारीरिक अत्याचार कई दिनों से चल रहा था. जेयू समेत राज्य के मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के हॉस्टलों में जूनियर छात्रों के साथ आये दिन रैगिंग की घटनाएं होती हैं, लेकिन अधिकारी इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के बजाय उदासीन बने हुए हैं. ऐसे में निष्पक्ष जांच के माध्यम से इस हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें दंडित करने की जरूरत है.

आसनसोल रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम 

आसनसोल रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये है.आसनसोल रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी के स्पेशल टीम डॉग एस्कॉर्ट के साथ पूरे स्टेशन की जांच की जा रही है. पार्सल ऑफिस पर रखे गए पार्सल बैग की जांच करने के साथ ही यात्रियों के बैग की भी जांच की जा रही है.

बंगाल समेत पांच राज्यों के 14 ठिकानों पर एनआइए के छापे

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने लोगों के बीच सांप्रदायिक भावना पैदा कर शांति भंग करने और देश को अस्थिर करने की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) की साजिश को नाकाम करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के पांच राज्यों में 14 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इन राज्यों में पश्चिम बंगाल. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार शामिल हैं. एनआइए की टीम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तीन जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. कथित तौर पर यह अभियान पीएफआइ से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर चलाया गया. इधर, एनआइए ने केरल के कन्नूर और मालप्पुरम जिले, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, महाराष्ट्र के नासिक व कोल्हापुर एवं बिहार के कटिहार में भी छापेमारी की, इस दौरान कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

आज बैठक करेंगे जेयू के शिक्षक

जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत की घटना के बाद विवि प्रबंधन पर उठ रहे सवालों को लेकर आज जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य व अन्य अधिकारी एक बैठक करेंगे. एसोसिएशन के महासचिव पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि हम छात्रों के लिए सुरक्षित परिवेश रखना चाहते हैं. इस घटना से हमारे संस्थान की भी छवि खराब हुई है. ऐसी घटना न हो और छात्र शांति से पढ़ सकें, हॉस्टल में रह सकें, इसके लिए कुछ खास योजना के साथ बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा. इसमें काफी शिक्षक व अधिकारी भाग लेंगे. वहीं, इस घटना के प्रतिवाद में वेस्ट बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन वेबकूटा की ओर से सोमवार को एक रैली निकाली जायेगी, जिसमें कई प्रोफेसर शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version