Ways to use Fitkari: छोटी सी फिटकरी के बड़े-बड़े कमाल, जानें इसे इस्तेमाल करने के अनोखे तरीके

Ways to use Fitkari: अगर आप फिटकरी का इस्तेमाल सिर्फ शेविंग के बाद करते हैं तो इसका मतलब है कि आप इसका सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. आज हम आपको फिटकरी के कुछ ऐसे इस्तेमाल बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही जानते हैं.

By Saurabh Poddar | November 13, 2025 9:24 PM

Ways to use Fitkari: हम सभी ने अपने घरों में फिटकरी तो जरूर ही देखी है. यह एक सफेद रंग का क्रिस्टल जैसा पत्थर होता है जिसे हम अक्सर शेव करने के बाद चेहरे पर रगड़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं. भले ही इसकी कीमत काफी कम होती है लेकिन अपनी कीमत के हिसाब से यह फायदेमंद काफी ज्यादा होती है. इस क्रिस्टल जैसे दिखने वाले पत्थर की खास बात यह होती है कि इसमें एंटीफंगल, एंटी बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इस छोटे से फिटकरी के पत्थर के कुछ ऐसे जबरदस्त फायदे बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों. जब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेंगे तो सबसे पहले जाकर बाजार में मिलने वाले इस पत्थर को खरीदकर ले आएंगे. तो चलिए जानते हैं इस छोटे से पत्थर के जबरदस्त फायदे.

फटी हुई एड़ियों पर कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

अगर सर्दियों के दिनों में आपको एड़ियां फट जाती है तो इस प्रॉब्लम से निपटने में फिटकरी आपकी काफी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको फिटकरी का पाउडर ले लेना है और इसे नारियल के तेल में मिक्स करके एक पेस्ट जैसा तैयार करना है. अब इस पेस्ट को एड़ियों पर लगाकर छोड़ देना है. कुछ ही समय जब आप इस नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी एड़ियां ठीक हो जाती है और साथ ही वहां की स्किन भी सॉफ्ट हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Real vs Fake Coconut Oil: हर दूसरा इंसान लगा रहा है नकली नारियल तेल, जानें असली की पहचान करने का सबसे आसान तरीका

यह भी पढ़ें: Makhana Face Pack: महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की नहीं पड़ेगी जरूरत, रिंकल्स और फाइन लाइन्स से छुटकारा दिलाएंगे मखाने से बने ये पावरफुल फेस पैक्स

लंबे समय तक टिकती है परफ्यूम की खुशबू

अक्सर ऐसा होता है कि हम परफ्यूम लगा लेते हैं लेकिन उसकी खुशबू काफी जल्दी चली जाती है. अगर यह प्रॉब्लम आपके साथ भी रहती है तो आप इसके लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. परफ्यूम लंबे समय तक टिके इसके लिए आपको अपने शरीर में परफ्यूम लगा लेना है और उसके ऊपर फिटकरी रगड़ लेना है. यह छोटा सा उपाय आपके शरीर से आ रही परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखता है.

मुंह से आने वाली बदबू से छुटकारा

कई लोगों के मुंह से हमेशा ही एक अलग तरह की बदबू आती रहती है. मुंह से आने वाली इस बदबू से छुटकारा दिलाने में फिटकरी आपकी काफी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको एक ग्लास में थोड़ा सा पानी लेना है और उसमें फिटकरी का पाउडर मिलाकर घोल लेना है. इस पानी से अब आपको दिन में कम से कम दो बार कुल्ला करना है. यह छोटा सा उपाय आपके मुंह में मौजूद सभी बैक्टीरिया खत्म करता है जिससे बदबू का आना बंद हो जाता है.

नहाने के पानी में डालकर करें इस्तेमाल

अगर आप अपनी स्किन को अंदर से साफ करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नहाने के पानी में फिटकरी का पाउडर मिला देना चाहिए. जब आप इस पानी से नहाना शुरू करते हैं तो आपकी स्किन में जमी हुई हर गंदगी अंदर से साफ हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Winter Skincare Tips: सर्दियों में भी अब स्किन नहीं होगी ड्राई और डैमेज, चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स