Virat kohli ने पुलिस के सम्मान में ट्विटर पर ‘DP’ बदली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोविड-19 महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर अपने काम पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस की तारीफ करते हुए ट्विटर पर अपनी डीपी (प्रदर्शित तस्वीर) में महाराष्ट्र पुलिस का प्रतीक चिह्न लगाया है.

By Agency | May 10, 2020 7:10 PM

नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोविड-19 महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर अपने काम पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस की तारीफ करते हुए ट्विटर पर अपनी डीपी (प्रदर्शित तस्वीर) में महाराष्ट्र पुलिस का प्रतीक चिह्न लगाया है.

कोहली ने मुश्किल के हर समय में नागरिकों की मदद के लिए महाराष्ट्र पुलिस की तारीफ करते हुए लोगों से सोशल मीडिया में अपनी डीपी पर पुलिस का प्रतीक चिह्न को लगाने का आग्रह किया. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 (टेस्ट और एकदिवसीय) शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ट्वीट किया, ‘‘ महाराष्ट्र पुलिस किसी भी आपदा, हमले और उससे बनी परिस्थिति में नागरिकों के साथ खड़ी रहती है.

आज जब वे सड़कों पर कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व कर रहे हैं, तो मैंने ट्विटर पर महाराष्ट्र पुलिस के प्रतीक चिह्न को अपनी डीपी पर लगाकर उन्हें सम्मान देने का फैसला किया है. इस प्रयास में आप मेरा साथ दें. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है. यहां इस बीमारी की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 20,000 को पार कर गया है जबकि 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

विराट-अनुष्का आर्थिक मदद भी कर चुके है

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नि अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जंग जारी रखते हुए मुंबई पुलिस कल्याण के लिए 5-5 लाख रुपये की धनराशि दान की है. कोहली और अनुष्का इससे पहले भी प्रधानमंत्री केयर्स फंड और महाराष्ट्र राहत कोष में अपना अनुदान दे चुके हैं. विराट और अनुष्का ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड और महाराष्ट्र राहत कोष में दान की गई रकम का खुलासा अभी तक नहीं किया है

आर्थिक मदद के अलावा कप्तान कोहली अपने आईपीएल पर दिए गए बयान की वजह से भी आजकल खासी चर्चा में हैं. एक टीवी चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में विराट ने आईपीएल को दर्शकों के बिना कराने का समर्थन किया है. विराट का कहना है कि वैसे तो खाली स्टेडियम में मैच खेलने से मैच का जादुई रोमांच खत्म हो जाएगा पर दर्शकों की सुरक्षा के लिए खाली स्टेडियमों में क्रिकेट जरूरी है.