VIDEO: बदल गया वंदे भारत ट्रेन का रंग, इस अंदाज में आएगी नजर

बदल गया है वंदे भारत ट्रेन का रंग. अब केसरिया रंग में आएगी नजर. नई वंदे भारत ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन में नजर आने वाली है. जिसकी टेस्टिंग व फर्स्ट लूक जारी भी हो गयी है. अभी तक देश में चल रहीं वंदे भारत ट्रेनों का रंग सफेद और नीला है. अब इसके रंग में बदलाव देखने को मिलेगा.

By Shradha Chhetry | April 16, 2024 4:04 PM

बदल गया वंदे भारत ट्रेन का रंग, इस अंदाज में आएगी नजर

बदल गया है वंदे भारत ट्रेन का रंग. अब केसरिया रंग में आएगी नजर. नई वंदे भारत ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन में नजर आने वाली है. जिसकी टेस्टिंग व फर्स्ट लूक जारी भी हो गयी है. अभी तक देश में चल रहीं वंदे भारत ट्रेनों का रंग सफेद और नीला है. अब इसके रंग में बदलाव देखने को मिलेगा. रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा बनाई गई नई 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नारंगी (भगवा) और ग्रे रंग की है. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में लगे चीते के लोगों में बदलाव किया गया है. जी हां, चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने नई 8 कोच वाली वंदे भारत को भगवा और ग्रे रंग का नया लुक दिया है. नए वंदे भारत ट्रेन में करीब 25 बदलाव और किए गए हैं. ये ट्रेन किस रूट पर दौड़ेगी इसकी घोषणा नहीं की गई है.

Next Article

Exit mobile version