Viral Video: गोरखपुर के थप्पड़बाज दरोगा का वीडियो वायरल, मंदिर में महिला को जड़े तमाचे

गोरखपुर के मुक्तेश्वरनाथ मंदिर से एक थप्पड़बाज दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला लगातार चिल्ला रही है. एक अन्य युवती उसे बचाने का प्रयास कर रही है. लेकिन थप्पड़बाज दरोगा लगातार उसे मारे जा रहे है.

By Amit Yadav | February 18, 2023 2:19 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर के एक थप्पड़बाज दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. खाकी वर्दी में हनक दिखा रहे दरोगा ने खुलेआम एक महिला को कई तमाचे जड़ दिये. यह वायरल वीडियो गोरखपुर के मुक्तेश्वरनाथ मंदिर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में महिला लगातार चिल्ला रही है. एक अन्य युवती उसे बचाने का प्रयास कर रही है. लेकिन थप्पड़बाज दरोगा लगातार उसे मारे जा रहे है. इस दौरान काफी शोरगुल भी हो रहा है.