पशु तस्करों की शिकार बनी SI संध्या टोपनो के गांव खूंटी के उलुंग में सन्नाटा, सरकार से न्याय की मांग

पशु तस्करों के शिकार बनी रांची के तुपुदाना थाना में पदस्थापित SI संध्या टोपनो के उलुंग गांव में मातम छाया हुआ है. ग्रामीणों ने राज्य सरकार से संध्या को न्याय दिलाने की मांग की है, वहीं भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 6:23 PM

Jharkhand News: हरियाणा की तर्ज पर झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना थाना में पदस्थापित SI संध्या टोपनो पशु तस्करों के शिकार बन गयी. वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार में पिकअप वैन ने पुलिस पदाधिकारी संध्या टोपनो को कुचल दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल संध्या को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, लेकिन इससे पहले की उसकी मौत हो गयी. संध्या की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के सामने दुख का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं, खूंटी के रनिया प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित गांव उलुंग में मातम और आक्रोष का माहौल है. ग्रामीण सरकार ने संध्या को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

उलुंग गांव में मातम और आक्रोश का माहौल

दारोगा संध्या टोपनो का मूल गांव खूंटी जिले के रनिया प्रखंड अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित उलुंग गांव है. उसके निधन की सूचना मिलने पर पूरे गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है. आसपास के क्षेत्र में भी शोक की लहर है. रनिया क्षेत्र से दारोगा बनी आदिवासी महिला को लेकर पूरा क्षेत्र गौरवान्वित था. अब उसकी मौत की खबर पाकर सभी दुखी हो गये हैं.

काफी मिलनसार थी संध्या

संध्या का पूरा परिवार लंबे समय से गांव की बजाए रांची स्थित सिंह मोड़ में रह रहा है. गर्मियों की छुट्टी समेत अन्य समारोह में शामिल होने गांव आते थे. जिससे गांव के लोगों का संध्या और उसके परिवार से लगाव बना हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि संध्या काफी मिलनसार थी. गांव में आने पर सभी से घुल-मिल जाया करती थी. ग्रामीणों ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उसके निधन पर मुखिया रिमिश कंडुलना, सुदीप गुड़िया, पवन तोपनो, इसराइल केरकेट्टा, असवंती कंडुलना, अनिता केरकेट्टा, इशाक केरकेट्टा सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है.

Also Read: झारखंड की राजधानी रांची में हरियाणा जैसी घटना, पशु तस्करों ने SI संध्या टोपनो को पिकअप वैन से रौंदा

अपराधियों की हिम्मत काफी बढ़ गयी : चंद्रशेखर गुप्ता

तुपुदाना थाना में पदस्थापित दारोगा संध्या तोपनो को मवेशी लदे पिकअप वैन से कुचले जाने के मामले पर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि राज्य में अपराधियों की हिम्मत काफी बढ़ गयी है. लोग डर के साये में जी रही है. उन्होंने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्ट : भूषण कांसी, रनिया, खूंटी.

Next Article

Exit mobile version