IND vs PAK T20 World Cup Match से पहले गंगा सेवा निधि ने दशाश्वमेध घाट पर किया दीप प्रज्ज्वलित, लिखा-विजयी भव:

Varanasi News: वाराणसी स्थित दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि ने शनिवार की रात दीप प्रज्ज्वलित किया और टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के लिए शुभकामनाएं दी.

By Prabhat Khabar | October 23, 2021 10:36 PM

Varanasi News: वाराणसी में प्रतिदिन घाटों पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा महाआरती शनिवार टी-20 के नाम रही. गंगा सेवा निधि ने मां गंगा के तट पर दीपों से विजयी भवः लिख कर काशी से टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी. साथ ही, गंगा मां से प्रार्थना की कि टीम इंडिया 2007 की तरह वर्ल्ड कप जीतकर आये.

Ind vs pak t20 world cup match से पहले गंगा सेवा निधि ने दशाश्वमेध घाट पर किया दीप प्रज्ज्वलित, लिखा-विजयी भव: 3

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि दशाश्वमेध घाट पर टीम इंडिया के लिए टी-20 मैच के शुभारंभ के लिए घाटों पर विजयी भव : लिखकर दीप प्रज्ज्वलित किया गया है. इसके माध्यम से हमने शुभकामना दी है कि जिस प्रकार भारत ने 2007 में टी- 20 वर्ल्ड कप जीता था, उसी प्रकार इस बार भी वर्ल्ड कप जीतकर लाये.

Also Read: Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को आ रहे काशी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
Ind vs pak t20 world cup match से पहले गंगा सेवा निधि ने दशाश्वमेध घाट पर किया दीप प्रज्ज्वलित, लिखा-विजयी भव: 4

सुशांत मिश्रा ने बताया कि भारत व पाकिस्तान का होने जा रहा यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण व रोमांचक रहेगा. हम लोग यहां दीप प्रज्ज्वलित कर के यह प्रार्थना करते हैं कि भारत यह मैच जीतकर वर्ल्ड कप लेकर आये. इस दौरान संस्था के सचिव हनुमान यादव और कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी मौजूद रहे.

Also Read: Varanasi News: बनारस घाट पर गंगा आरती के खिलाफ प्रदर्शन, आयोजन के बाजारीकरण का लगा आरोप

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version