Prayagraj News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता पर बम से हमला, 5 घायल, एक हमलवार गिरफ्तार

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में मंदिर के पास एक छात्र का बर्थडे मना रहे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री निर्भय द्विवेदी पर सोमवार रात बम से हमला किया गया. इस बमबाजी में दो छात्रों समेत पांच लोग घायल हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2022 8:09 AM

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में मंदिर के पास एक छात्र का बर्थडे मना रहे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री निर्भय द्विवेदी पर सोमवार रात बम से हमला किया गया. इस बमबाजी में दो छात्रों समेत पांच लोग घायल हुए हैं. बमबाजी की सूचना के बाद दारागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पहुंच गए और छानबीन की. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों की हालत सामान्य है.

वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रयागराज के एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री के साथ कुछ लोग बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे. एक और समूह, जिसे वे अच्छी तरह जानते थे, ने आकर उन पर बम फेंका. इस घटना में 3 को मामूली चोटें आई हैं. हमें यकीन है कि इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश है. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एक नाबालिग भी मामले में शामिल है.

Also Read: UP: 11 साल पुराने सामूहिक हत्याकांड में 16 को उम्रकैद, बच्चों की भी कर दी गयी थी हत्या, जानें पूरा मामला

बमबाजी का यह पूरा मामला दारागंज थाना क्षेत्र के लेटे हनुमान मंदिर के पास का है, जहां श्री मठ बाघम्बरी गद्दी से जुड़े इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री निर्भय दुबे का आरोप है कि हमला उनके ऊपर किया गया. वह लेटे हनुमान मंदिर के निकट भैया जी का दाल भात शिविर के बाहर थे. वहां एक साथी के जन्मदिन पर भोज का आयोजन किया गया था, तभी निशाना बनाकर दर्जनों की संख्या में बाइक से आए हमलावरों ने बम से हमला कर दिया. हमले में 5 लोग जख्मी हो गए.