West Bengal News : हुगली के स्कूल में बम मिलने से मचा हड़कंप, आग जलाकर लोगों ने किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बंडेल नालडांगा नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय में बम मिलने से इलाके में हड़कंप मंच गया है. पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उनकी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

By Shinki Singh | November 21, 2022 4:00 PM

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बंडेल नालडांगा नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय में बम मिलने से इलाके में हड़कंप मंच गया है. पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उनकी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल के नेता गुंडों की तरह व्यवहार कर रहे है. तभी तो पंचायत चुनाव के पहले ही बंगाल में बम मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. आये दिन बम मिलने की घटनाएं सामने आ रही है.

Also Read: विधानसभा में अखिल गिरि के बयान को लेकर भाजपा का हंगामा, तृणमूल ने किया प्रतिवाद
स्कूल बंद होने की वजह से नहीं घटी बड़ी घटना 

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार नालडांगा नारायणपुर प्राइमरी स्कूल सुबह 10 बजे खुलता है. लेकिन उसके पहले ही स्थानीय लोगों ने देखा कि स्कूल के मैदान में बम पड़ा हुआ है. वैसे ही पुलिस को जानकारी दी गई. स्कूल के शिक्षक व छात्रों को प्रवेश करने से पुलिस की ओर से रोक लगा दी गई. पुलिस ने जाकर बम बरामद किया, लेकिन सवाल उठने लगा कि बम स्कूल परिसर में कैसे पहुंचा. लोगों का आरोप है राजनीतिक दलो का आपसी मतभेद चल रहा है और उन्हीं लोगों की ओर से स्कूल में बम रखा गया होगा. अगर समय पर किसी ने नहीं देखा होता तो आज बड़ी घटना घट जाती है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में 416 नये मामले
आग जलाकर लोगों ने किया प्रदर्शन

स्कूल में बम मिलने की घटना के बाद लोगों ने जगह-जगह पर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. कई जगहों पर आगजनी की घटना भी सामने आई है. भाजपा के हुगली जिले के महासचिव सुरेश साव ने कहा कि पंचायत चुनाव जल्द ही होने वाला है ऐसे में बम मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. लोगों के अंदर डर पैदा करने के लिए साजिश की जा रही है. लेकिन विपक्षी दलों को नहीं पता जनता भाजपा के साथ है और भाजपा पंचायत चुनाव में अपना परचम अवश्य लहराएगी.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : अखिल गिरि के मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांंग पर भाजपा का प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version