UP Crime News: दो लोकेशन, एक ही पैटर्न… आगरा में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद अलर्ट पर पुलिस

UP Crime News: पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपी कई थानों में दर्जनों मुकदमे में वांछित हैं. दोनों आरोपियों के पास से एक-एक बाइक एक-एक अवैध हथियार और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं.

By Prabhat Khabar | December 14, 2021 9:42 AM

आगरा में आधी रात को दो जगह पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है. दोनों ही मुठभेड़ में बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया है. यह दोनों बदमाश कई मुकदमों में वांछित हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरी पर्वत पुलिस आधी रात को पालीवाल पार्क के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने बाइक पर आ रहे एक संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की. लेकिन बाइक सवार ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और मौके से भागने लगा.

पुलिस ने भी उसके ऊपर जवाबी फायरिंग की. जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और घायल अवस्था में एसएन इमरजेंसी में भर्ती करा दिया. उसके पास से एक मोटरसाइकिल एक अवैध हथियार और कुछ कारतूस मिले.

वहीं आधी रात को एत्मादपुर थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहाँ से निकल रहे एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, तो उसने भी पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे भी एसएन इमरजेंसी में भर्ती करा दिया.

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपी कई थानों में दर्जनों मुकदमे में वांछित हैं. दोनों आरोपियों के पास से एक-एक बाइक एक-एक अवैध हथियार और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं.

Also Read: Agra News: आगरा मेट्रो का तेजी से चल रहा काम, दो नई लाइनों के लिए बैरिकेडिंग पूरी

इनपुट : राघवेंद्र सिंह गहलोत

Next Article

Exit mobile version