अलीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वर्दी पहन कर फर्जीवाड़ा करने वाले दो नटवरलाल गिरफ्तार

अलीगढ़ पुलिस वर्दी पहन कर फर्जीवाड़ा करने वाले दो नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से पुलिस की वर्दी, 1 खिलौना पिस्टल प्लास्टिक, एक हैण्ड सैट खिलौने वाला व पल्सर मोटर साईकल, फर्जी पुलिस आई कार्ड, फर्जी सीबीआई आई कार्ड बरामद किया है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2023 9:49 PM

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में पुलिस की वर्दी पहन कर फर्जीवाड़ा करने वाले 2 नटवर लाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी रूप से उप्र पुलिस उप निरीक्षक के पद की वर्दी पहने हुए थे और फर्जी सीबीआई दरोगा बनकर घूमते हुए आमजन को ठग रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से पुलिस की वर्दी, 1 खिलौना पिस्टल प्लास्टिक, एक हैण्ड सैट खिलौने वाला व पल्सर मोटर साईकल, फर्जी पुलिस आई कार्ड, फर्जी सीबीआई आई कार्ड बरामद किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी द्वारा जनपद में धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी तरीके के क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा 2 फर्जी दरोगाओं को गिरफ्तार किया गया.

वर्दी का भय दिखाकर करता था अवैध वसूली

जानकारी के अनुसार शनिवार को जीटी रोड मलखान सिंह जिला अस्पताल के गेट से उप्र पुलिस उप निरीक्षक के पद की वर्दी पहने हुए आरोपी मुकेश राजपूत पुत्र पूरन सिहं निवासी गली नं. 6 आलमबाग भमौला थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से फर्जी वर्दी, टोकन, बैल्ट, स्टार, सीटी डोरी, पी कैप व 1 खिलौना पिस्टल प्लास्टिक होलिस्टर के अन्दर , एक हैण्ड सैट खिलौने वाला व एक फर्जी आई कार्ड, एक डीएल व एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि वह पिछले करीब 20 दिन से वर्दी पहनकर अलग-अलग होटल व चाय की दुकान में जाकर खाना, चाय, खाना-पीना फ्री, टेम्पो आदि में वर्दी का भय दिखाकर अवैध पैसा वसूलने का कार्य कर रहा था.

Also Read: बरेली में संदिग्ध हालत में मौलवी की मौत, फांसी के फंदे पर लटके मिले दो शव, सड़क हादसों ने ली 2 की जान
आरोपी के पास से फर्जी पुलिस आई कार्ड बरामद

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह कार्ड फर्जी तरीके से आर्थिक लाभ कमाने के लिए बनवाया है. इसका प्रयोग छोटे मोटे मामलों में अधिकारियों को फोन करके लोगों से लाभ प्राप्त करता हूं. इसके अलावा गाड़ी का टोल टैक्स बचाने के लिए करता हूं. गिरफ्तार अभियुक्त के नाम मुकेश राजपूत और हरीश कुमार है. इनके कब्जे से फर्जी वर्दी, टोकन, बैल्ट, स्टार, सीटी डोरी, पी कैप, 1 फर्जी पिस्टल प्लास्टिक होलिस्टर के अन्दर , एक हैण्ड सैट खिलोने वाला व एक फर्जी पुलिस आई कार्ड, एक डीएल, फर्जी सीबीआई कार्ड, बाइक बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version