UP News: शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का नेता राजनीति की आड़ में करता था सट्टेबाजी, रंगेहाथ धरा गया

UP News: शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रसपा (लोहिया) के नेता को आगरा पुलिस ने सट्टेबाजी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पिछले कई महीनों से इसकी तलाश में जुटी हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 7:13 PM

UP News: पुलिस गिरफ्त में दिखाई पड़ रहा ये शातिर कोई आम अपराधी नहीं है, बल्कि पुलिस की फाइल में इसका नाम बतौर कुख्यात सटोरिया के तौर पर दर्ज है. वहीं इसका एक दूसरा भी परिचय है. यह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) यानी प्रसपा का पूर्व महानगर अध्यक्ष रह चुका है. इतना ही नहीं, वर्तमान में भी ये प्रसपा का सक्रिय सदस्य है. इसका नाम मोहम्मद यूनिस खान है.

Up news: शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का नेता राजनीति की आड़ में करता था सट्टेबाजी, रंगेहाथ धरा गया 4

मोहम्मद यूनिस अपने गोरखधंधे को अंजाम देने के लिए राजनीति का चोला ओढे बैठा था. आगरा पुलिस कई महीनों से इसे गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी. पुलिस की घेराबंदी के चलते ही थाना कमलानगर पुलिस को इस शातिर सटोरिया को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.प

Also Read: बायो माइनिंग तकनीक क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी ने की आगरा की तारीफ
Up news: शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का नेता राजनीति की आड़ में करता था सट्टेबाजी, रंगेहाथ धरा गया 5

एसपी सिटी विकास कुमार के मुताबिक, सट्टा लगाने वाले शातिरों का खाका तैयार किया जा रहा है. उसी कड़ी में मोहम्मद यूनिस को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस ने आरोपित के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किये हैं.

(रिपोर्ट- मनीष गुप्ता, आगरा)

Next Article

Exit mobile version