Aligarh News : कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे प्रत्याशी, 12 को फिर नोटिस

Aligarh News: अलीगढ़ में कोरोना गाइडलाइन और चुनाव आयोग के निर्देशों का प्रत्याशी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर प्रत्याशियों को नोटिस थमाया गया.

By Prabhat Khabar | February 8, 2022 6:52 AM

Aligarh News: अलीगढ़ में प्रत्याशी जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. विगत 2 दिन पहले 19 प्रत्याशियों को नोटिस दिया गया था. सोमवार को फिर 12 प्रत्याशियों को नोटिस थमाया गया है.

12 प्रत्याशियों को नोटिस

अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता डी.पी. पाल ने बताया कि विभिन्न विधानसभाओं के 12 प्रत्याशियों को जनसम्पर्क के दौरान कोविड नियमों का पालन न करने के सम्बन्ध में नोटिस निर्गत किया है.

Also Read: MLC Elections in UP: अलीगढ़ के इन 28 बूथों पर 3540 वोटर करेंगे मतदान
इन प्रत्याशियों को मिला नोटिस

  • छर्रा- भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रवेन्द्र पाल सिंह, सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर, बसपा के तिलकराज यादव, कांग्रेस के अखिलेश

  • कोल- कांग्रेस के विवेक बंसल, बसपा के मोहम्मद विलाल

  • इगलास- भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी, रालोद के वीरपाल सिंह दिवाकर एवं कांग्रेस की प्रीती धनगर

  • शहर- बसपा की रजिया खान, कांग्रेस के सलमान इम्तियाज, आप की मोनिका थापर

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ शहर के मुस्लिम समाज के लोगों ने सीएम योगी और पीएम मोदी के बारे में खुलकर बात की
19 प्रत्याशियों को पहले थमाया नोटिस

प्रशासन ने दो दिन पहले सत्ताधारी और गैर सत्ताधारी 19 प्रत्याशियों को कोरोना गाइडलाइन न मानने पर नोटिस दिया था. इस तरह से 31 नोटिस जारी किए गए हैं, कई प्रत्याशियों को 2-3 बार नोटिस इश्यू किया गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version