UP Crime News: नोएडा में 15 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा, सात लोगों को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

नोएडा पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी में जालसाजों के घर और कार्यालय पर दबिश दी. जहां से रुपये गिनने वाली दो मशीनें, दर्जनों डेस्कटॉप और लैपटॉप, सिम और महत्वपूर्ण दस्तावेजों का बंडल बरामद हुआ है.

By Radheshyam Kushwaha | June 10, 2023 7:21 AM

नोएडा. यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में 15 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को रिमांड पर लिया है. फजीवाड़े के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के रिमांड पर आने के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपियों की निशानदेही पर नोएडा पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. फर्जी कंपनियां खोलकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन आठ घंटे की रिमांड पर लिया है. इसकी जानकारी नोएडा पुलिस ने दी है. नोएडा पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

नोएडा पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी में जालसाजों के घर और कार्यालय पर दबिश दी. जहां से रुपये गिनने वाली दो मशीनें, दर्जनों डेस्कटॉप और लैपटॉप, सिम और महत्वपूर्ण दस्तावेजों का बंडल बरामद हुआ है. वहीं आरोपियों को सिम उपलब्ध कराने वाले चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी दबिश दी. बताया जा रहा है कि जांच में फर्जीवाड़े में शामिल आरोपियों की संख्या 50 तक पहुंचने की संभावना है. जांच में खातों में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली है.

जानें पूरा मामला

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने आठ दिन पहले बृहस्पतिवार को 2660 फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी में पंजीकृत कराने और इससे 15 हजार करोड़ से अधिक की ठगी के मामले का पर्दाफाश किया था. इन जालसाजों ने पिछले पांच साल से फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी रिफंड आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ का चूना लगाया था. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल महिला समेत आठ जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया था.

Also Read: UP Crime: यूपी के रामपुर में टीवी बंद करने को लेकर शुरू हुआ विवाद, पति ने पत्नी को मार दी गोली
फर्जी कंपनियां खोलकर किया गया फर्जीवाड़ा

मामले में नोएडा पुलिस के साथ राज्य व केंद्र की जीएसटी टीम भी जांच कर रही है. बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. सेक्टर-22 में रहने वाले एक पीड़ित अरविंद कुमार यादव ने पुलिस से शिकायत की है कि उनके पैन कार्ड का प्रयोग कर अज्ञात आरोपियों ने तीन फर्जी कंपनियां खोल ली है. जिसके माध्यम से लाखों रुपये की जीएसटी का इनपुट टैक्स क्रेडिट ले लिया. पुलिस उनकी शिकायत दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version