UP Chunav 2022: कायमगंज विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. फर्रुखाबाद जिले में आने वाले कायमगंज विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान हुआ. फर्रुखाबाद जिले में 54.55 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Rajat Kumar | February 20, 2022 6:56 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. फर्रुखाबाद जिले में आने वाले करहल विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान हुआ. फर्रुखाबाद जिले में 54.55 प्रतिशत मतदान हुआ. कायमगंज विधानसभा सीट फर्रुखाबाद जिले की महत्वपूर्ण और चर्चित विधानसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर 1957 में पहला चुनाव हुआ था. यहां से कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद के भाई सुल्तान आलम खान ने जीत दर्ज की थी.

फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा पर1989 के बाद किसी पार्टी को लगातार जीत नहीं मिली है. फिलहाल यह सीट भाजपा के कब्जे में है. 2017 के चुनाव में भाजपा के अमर सिंह ने सपा के डॉ. सुरभी को 36525 वोट के बड़े अंतर से चुनाव हराया था. वहीं 2012 में सपा के अजीत कुमार ने भाजपा के वर्तमान विधायक अमर सिंह को 21838 वोट से मात दी थी. वहीं 2002 में सलमान खुर्शीद की पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद ने जीत दर्ज की थी. 2007 के चुनाव में कायमगंज सीट पर बीएसपी ने अपना परचम लहराया.

वर्ष 2012 में यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हो जाने से पहले से स्थापित सभी नेता हाशिये पर आ गए और दूसरे क्षेत्रों में नई राजनीतिक जमीन की तलाश शुरू कर दी. नए राजनीतिक समीकरण पैदा हुए। सभी दलों से अनुसूचित जाति की विभिन्न उपजातियों के नेता आगे आए.

Next Article

Exit mobile version