Winter Olympics 2022: विंटर ओलंपिक में अनोखा रिकॉड, मां के गोल्ड जीतने के 50 साल बाद बेटे ने भी जीता मेडल

अमेरिका की बारबरा एन कोचरन (Barbara Ann Cochran) ने 1972 में जापान के साप्पोरो में हुए शीतकालीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और अब मौजूदा खेलों में उनके बेटे रयान कोचरन-सीगल (Ryan Cochran-Siegle) ने रजत पदक जीत कर परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 5:04 PM

बीजिंग में खेले जा रहे विंटर ओलंपिक 2022 (Winter Olympics 2022) में एक अनोखा रिकॉर्ड बना है. मां के ओलंपिक चैंपियन बनने के 50 साल बाद एथलीट बेटे ने भी मेडल पर कब्जा जमाया.

1972 में मां बनी चैंपियन, 2022 में बेटे ने जीता सिल्वर मेडल

अमेरिका की बारबरा एन कोचरन (Barbara Ann Cochran) ने 1972 में जापान के साप्पोरो में हुए शीतकालीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और अब मौजूदा खेलों में उनके बेटे रयान कोचरन-सीगल (Ryan Cochran-Siegle) ने रजत पदक जीत कर परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया. रयान ने जब सुपर जी स्पर्धा में पदक जीता तब अमेरिका के वेरमोंट के स्टार्क्सबोरो में उनकी मां लैपटॉप पर उनके प्रदर्शन को देख रही थी.

Also Read: Beijing Winter Olympics 2022: पहले दिन नार्वे के नाम 2 गोल्ड, स्काउटन ने स्पीड स्केटिंग में बनाया रिकॉर्ड

दो साल की उम्र से स्कीइंग कर रहे कोचरन-सीगल

महज दो साल की उम्र से स्कीइंग करने वाले रयान 2014 के बाद एल्पाइन वर्ग की किसी प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले अमेरिका के पहले खिलाड़ी है. स्कीइंग से जुड़े खेलों में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले रेयान प्रसिद्ध कोचरन परिवार के तीसरी पीढ़ी के खिलाड़ी है.

Also Read: Beijing Winter Olympics: भारत में नहीं होगा शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण

बेटे की जीत पर मां ने मनाया शानदार जश्न

साप्पोरो शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics 2022) के स्लैलम स्पर्धा में चैम्पियन रही बारबरा ने कहा, मैं अपने बेटे का समर्थन करते हुए इतना जोर से चिल्ला रही थी कि मेरी बेटी की नींद आधी रात को टूट गयी. मैं प्रतिस्पर्धा के दौरान नर्वस थी लेकिन मुझे उस पर गर्व हुआ. कोचरन-सीगल ने एक मिनट 19.98 सेकेंड का समय लिया और महज 0.04 सेकेंड के अंतर से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गये. इसका स्वर्ण माथियास मायेर ने जीता. आस्ट्रिया के मायेर का यह तीसरा ओलंपिक स्वर्ण है.

Next Article

Exit mobile version