Jharkhand News: केंद्रीय मंत्री राव साहेब पाटिल पहुंचे साहिबगंज, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे का साहिबगंज दौरा है. अहले सुबह रेल मार्ग से हावड़ा से साहिबगंज पहुंचे. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2023 8:36 AM

Sahibganj News: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे मंगलवार की सुबह रेल मार्ग से हावड़ा से साहिबगंज पहुंचे. जिसके बाद राव साहेब का भव्य स्वागत किया गया. विधायक अनंत ओझा, भाजपा के वरीय नेता गणेश तिवारी, सुनील सिंह संजय पटेल, जिला अध्यक्ष राम दरस यादव ने बुके देकर व माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच साहिबगंज में उतरने के बाद परिसदन के लिये रवाना हो गये. पांच माह के अंतराल में श्री दानवे दूसरी बार राजमहल लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. भाजपा की राजमहल लोकसभा सीट पर जीत की रणनीति बनाने को लेकर वे यहां कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और विधानसभा स्तरीय बैठक भी करेंगे.

बता दें कि उनके आगमन को लेकर पूर शहर में भाजपा का झंडा लगाया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राज्य मंत्री के होडिंग पूरे शहर में लगाया गया हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता रेल राज्य मंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साहित थे. भाजपा कार्यकर्त्ताओ द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. ज्ञात हो कि पिछले साल सितंबर महीने में भी राजमहल लोकसभा में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री का प्रवास हुआ था.

विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले उनका कार्यक्रम साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र के नगर भवन में साहिबगंज जिले तीनों विधानसभा में आने वाले सभी विधानसभा के प्रमुख नेताओं के साथ संवाद करेंगे. उसके बाद पाकुड़ जिला के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां बोरियो बाजार में भाजपा कार्यकर्त्ताओ द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. उसके बाद पंचकठिया शहीद स्थल पर पूजा करेंगे और सिदो-कान्हो के जन्म स्थली भोगनाडीह में शहीदों के परिवार के सदस्य और सिदो-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन करेंगे.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, 21 जनवरी तक छाये रहेंगे बादल

18 जनवरी को पाकुड़ जाएंगे रेल राज्यमंत्री

वहीं, बुधवार की सुबह 11 बजे बैंक कॉलोनी स्थित मैरिज हॉल में पाकुड़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर के एक बजे मंत्री पाकुड़ रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगे. उनके आगमन की तैयारी को लेकर साहिबगंज स्टेशन में रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version