Jharkhand News: लातेहार मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत, पत्नी बोली- जेल में की गयी मारपीट

Jharkhand News|लातेहार जिला मुख्यालय के मंडल कारा के एक विचाराधीन बंदी सेंधू मुंडा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सेंधु के परिजनों ने उसके साथ जेल में मारपीट करने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर, जेल प्रशासन का कहना है कि सेंधू पहले से बीमार था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2023 5:43 AM

Jharkhand News: लातेहार जिला मुख्यालय के मंडल कारा के एक विचाराधीन बंदी सेंधू मुंडा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सेंधु के परिजनों ने उसके साथ जेल में मारपीट करने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर, जेल प्रशासन का कहना है कि सेंधू पहले से बीमार था. बीमारी की हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सिविल सर्जन डाॅ दिनेश कुमार ने बताया कि बंदी को मंडल कारा से बीमारी की हालत में अस्पताल लाया गया था. इलाज के क्रम में उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा.

सेंधू की पत्नी रीना मुंडा बोली – पति को नहीं थी कोई बीमारी

वहीं, सेंधू की पत्नी रीना मुंडा ने कहा कि सेंधू पूरी तरह से स्वस्थ था. उसे पहले से कोई बीमारी नहीं थी. उसे कभी कोई दौरा भी नहीं पड़ा. उसे स्वस्थ हालत में पकड़कर जेल लाया गया था. सेंधू की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति के साथ जेल में मारपीट की गयी है. उसके शरीर के पिछले हिस्से में डंडे के निशान हैं. रीना देवी ने बताया कि वह शुक्रवार को मंडल कारा में अपने पति सेंधू से मिलकर गयी थी. शुक्रवार को वह पूरी तरह स्वस्थ था और अचानक शनिवार को 2:00 बजे चंदवा पुलिस की ओर से सूचना दी गयी कि उसके पति की मौत हो गयी है.

Also Read: Jharkhand Crime News : डायन बिसाही का आरोप लगाकर लातेहार में महिला की पिटाई, गर्म लोहे के हसुवा से शरीर पर दागा
तीन मई को भेजा गया था जेल

ज्ञात हो कि दो मई को चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक वृद्ध दंपति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में सेंधु मुंडा भी आरोपी था. तीन मई को इस हत्याकांड में शामिल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनमें सेंधू मुंडा भी शामिल था.

Next Article

Exit mobile version