Ukraine Russia crisis: यूक्रेन में फंसे अलीगढ़ के 50 स्टूडेंट्स की 26 फरवरी से होगी घर वापसी
Ukraine Russia crisis: इंडो यूक्रेन मेडिकल स्टूडेंट्स गार्जियन एसोसिएशन के संयोजक पंकज धीरज ने प्रभात खबर को बताया कि भारत के एजुकेशन कांट्रेक्टर डॉक्टर मशरूम ने यूक्रेन में स्थिति सामान्य होने तक वहां की यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहने की पुष्टि की है.
Ukraine Russia crisis: यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ती तनातनी, अलीगढ़ के उन अभिभावकों के लिए परेशानी का सबब बन रही थी, जिनके बच्चे यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं और उनकी घर वापसी नहीं हो पा रही थी. यूक्रेन सरकार के द्वारा स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेस के निर्णय के बाद स्टूडेंट्स की अलीगढ़ वापसी 26 फरवरी से शुरू होगी.
ऑनलाइन होंगी यूक्रेन में मेडिकल क्लासेस… यूक्रेन पर रूस की सेना के हमले की आशंका के बीच यूक्रेन सरकार ने स्टूडेंट्स की क्लासेस ऑनलाइन चलाने का निर्णय लिया है. जिसके कारण अलीगढ़ के 50 मेडिकल स्टूडेंट्स, जो यूक्रेन में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी अब घर वापसी हो सकेगी.
26 फरवरी से स्टूडेंट्स की होगी अलीगढ़ वापसी … इंडो यूक्रेन मेडिकल स्टूडेंट्स गार्जियन एसोसिएशन के संयोजक पंकज धीरज ने प्रभात खबर को बताया कि भारत के एजुकेशन कांट्रेक्टर डॉक्टर मशरूम ने यूक्रेन में स्थिति सामान्य होने तक वहां की यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहने की पुष्टि की है. ऑनलाइन पढ़ाई के कारण अलीगढ़ के 50 स्टूडेंट्स की 26 फरवरी से घर वापसी शुरू हो जाएगी. भारत के लिए फ्लाइट्स भी बढ़ा दी गई हैं, पर सामान्य से कुछ ज्यादा कर आया अभी भी लिया जा रहा है.
यूक्रेन में अलीगढ़ के 50 मेडिकल स्टूडेंट कर रहे हैं पढ़ाई… यूक्रेन में अलग-अलग जगहों पर अलीगढ़ के 4 दर्जन से भी अधिक स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. यूक्रेन पर रूस की सेना के हमले की आशंका को लेकर इन स्टूडेंट्स के अभाव को में चिंता बनी हुई थी. इसको लेकर उन्होंने अलीगढ़ के कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन भी दिया था. साथ ही पीएमओ को भी मेल किया था.