West Bengal: झारग्राम में हाथियों का हमला, दो लोगों की मौत, महिला को घर के सामने पटककर मारा

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. अपने झुंड से बिछड़े हाथियों ने दोनों को अपने सूंड से पटक-पटककर मार दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 1:03 PM

झारग्राम: पश्चिम बंगाल में हाथियों का उत्पात जारी है. ताजा मामला झारग्राम जिले का है, जहां हाथियों के हमले में दो लोगों की जान चली गई. झारग्राम पुलिस ने दो ग्रामीणों की मौत की पुष्टि करते हुए घटना की जानकारी दी है. मृतकों की पहचान सुजीत महतो और नमिता महतो के रूप में हुई है. दोनों अलग-अलग गंव के रहने वाले थे.

झुंड से बिछड़ गया है हाथी

दरअसल, झारग्राम जिले के इंदखरा गांव का रहने वाला सुजीत महतो बीती रात करीब आठ बजे अपना काम खत्म कर जंगल के रास्ते साइकिल से घर लौट रहा था. तभी एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथी अपने झुंड से बिछड़ा हुआ था. जिससे आक्रोशित हाथी ने ग्रामीण पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हाथी ने सुजीत को अपनी सूंड से उठा लिया और उसे सड़क पर पटक दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. आक्रोशित हाथी का एक और हमला मानिकपारा के बलिया गांव में देखने को मिला, जहां हाथी ने नमिता नाम की महिला को उसके घर के पास ही पटक कर मार डाला.

ग्रामीणों में दहशत

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल का है. बता दें कि जिले के ग्रामीण इलाकों में आए दिन हाथियों के हमले की खबर देखने को मिलती है.

Also Read: Cow Smuggling Case: अनुब्रत मंडल को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में किया जाएगा पेश, तिहाड़ जेल होगा नया पता!

Next Article

Exit mobile version