योगी कैबिनेट में शामिल आगरा के मंत्रियों को मिले महत्वपूर्ण विभाग, बेबी रानी मौर्या को मिली ये जिम्मेदारी

Agra News:आगरा ग्रामीण से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सौंपा गया है. उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे धर्मवीर प्रजापति को इस बार फिर से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का दर्जा मिला है.

By Prabhat Khabar | March 29, 2022 6:59 AM

Agra News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार देर शाम को मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को अपने विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी. ऐसे में आगरा से कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और योगेंद्र उपाध्याय को भी जिम्मेदारी दे दी गई है और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति को भी उनके विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. जानिए प्रभात खबर के साथ क्या मिले हैं इन सभी को विभाग.

आगरा ग्रामीण से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सौंपा गया है. बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण बाल विकास विभाग और पुष्टाहार विभाग सौंपने का कारण महिला विधायक होना माना जा रहा है. क्योंकि इस विभाग को एक महिला से अत्यधिक कोई भी सही से नहीं समझ सकता.

Also Read: बरेली में PM मोदी की फ़ोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन

आगरा दक्षिण से विधायक व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग दिया गया है. ताज नगरी में लगातार आईटी पार्क की मांग की जा रही है. ऐसे में योगेंद्र उपाध्याय को आईटी विभाग का मंत्री बनाया गया है. यह देखने वाली बात होगी कि आगरा में लंबे समय से चले रहे आ रही आईटी पार्क की योजना को वह कब तक अमलीजामा पहनायेंगे.

Also Read: सीएम योगी ने अपने पास रखे 34 विभाग, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को मिली ये जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे धर्मवीर प्रजापति को इस बार फिर से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का दर्जा मिला है. धर्मवीर प्रजापति को इस बार कारागार व होमगार्ड विभाग का मंत्री बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version