अलीगढ़: हरिद्वार से कांवर लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने रौंदा, दो की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक ने हरिद्वार से कांवर लेकर आ रहे युवकों को रौंद दिया. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही मौके पर पुलिस की कोई सहायता नहीं मिला. उधर, जिला प्रशासन का दावा है कि कांवरियों की सेवा में पुलिस बल लगा हुआ है.

By Prabhat Khabar | July 22, 2023 2:17 PM

Aligarh : अलीगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने हरिद्वार से कांवर लेकर आ रहे युवकों को रौंद दिया. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना गभाना के भरतरी इलाके की है. फिरोजाबाद से 21 लोगों का एक जत्था हरिद्वार में कांवर से गंगाजल लाने गया था. यह जत्था पैदल ही निकला था. हरिद्वार से यह लोग वापस लौट रहे थे. वही थाना गभाना के भरतरी के पास दिल्ली-कानपुर हाईवे पर अलीगढ़ की ओर से जा रहे ट्रक ने हरिद्वार से कांवर लेकर आ रहे युवकों पर चढ़ा दिया.

फिरोजाबाद के लतीफपुर इलाके के 21 लोग कावड़ यात्रा पर निकले थे. यह लोग हरिद्वार पैदल यात्रा कर के गए थे. वहीं यह जत्था हरिद्वार से कांवड़ लेकर फिरोजाबाद के लिए लौट रहे थे. इस बीच थाना गभाना के भरतरी इलाके के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कांवरियों को रौंदा दिया. इस घटना में हरिद्वार से कांवर लेकर आ रहे कृष्ण वीर सिंह और राहुल कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.

वहीं, अन्य कांवरियों द्वारा तत्काल नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने दोनों का इलाज किया. कांवरिये 21 जुलाई को फिरोजाबाद के लतीफपुर गांव से 21 व्यक्तियों के साथ हरिद्वार कांवर लेने गए थे. वही हरिद्वार से कांवर लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान अलीगढ़ के गभाना इलाके में एक्सीडेंट हुआ.

कांवर लेकर लौट रहे जय प्रताप सिंह ने बताया कि हम लोग कांवर लेकर आ रहे थे. पीछे से ट्रक ने एक्सीडेंट कर दिया. वही मौके पर पुलिस की कोई सहायता नहीं मिली. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि कांवरियों की सेवा में पुलिस बल लगा हुआ है. फिरोजाबाद के अवनीश कुमार ने बताया कि 21 लोगों का ग्रुप हरिद्वार से कांवर लेकर लौट रहे थे. इस दौरान एक्सीडेंट हो गया. घायल को खेरेश्वर चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल कांवरिये फिरोजाबाद जिले के निवासी हैं.

Next Article

Exit mobile version