तृणमूल विधायक के बिगड़े बोल पीएम और शाह पर दिया विवादित बयान

पश्चिम बंगाल की पूर्व मंत्री और मालदा के मानिकचक से टीएमसी की विधायक सावित्री मित्रा विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गई है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया है जिसमें सावित्री प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करती नजर आ रही है.

By Shinki Singh | November 28, 2022 4:41 PM

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों का आरोप – प्रत्याराेप करने का सिलसिला जारी है. पश्चिम बंगाल की पूर्व मंत्री और मालदा के मानिकचक से टीएमसी की विधायक सावित्री मित्रा का एक विवादित बयान को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया है, जिसमें वह पीएम मोदी और अमित शाह को दुर्योधन और दुशासन कह रही हैं. इसके पहले ही राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरि अपने विवादित बयान के लिए काफी चर्चा मे थे. ऐसे में एक बार फिर अपने विवादित बयान के लिए सावित्री मित्रा भी चर्चा में आ गई है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया है जिसमें सावित्री प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करती नजर आ रही है.

Also Read: West Bengal : हुगली में आधी रात को कूड़े के ढेर में लगी भयावह आग, इलाके में मची अफरा-तफरी शुभेंदु अधिकारी विधायक के खिलाफ विधानसभा में लाएंगे स्थगन प्रस्ताव 

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मानिकचक की विधायक ने जिस तरह से मोदी और शाह पर विवादित बयान दिया है यह काफी निंदनीय घटना है. कल इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा. विधायक को उनके पद से हटाने की मांग की जाएगी. शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया कि पूर्व मंत्री और पश्चिम बंगाल के मानिकचक की विधायक सावित्री मित्रा जहर उगलती हैं और कहती हैं कि गुजरातियों ने भारत को ब्रिटिश उपनिवेश के रूप में अधीन रखने के इरादे से अंग्रेजों को हथियार दिए और बापू और पटेल की ‘प्रसिद्ध भूमि’ का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं था. उन्होंने गुजरात के लोगों को देशद्रोही करार दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Also Read: SSC Scam : पार्थ ने कहा कि पंचायत चुनाव में जीतेगी तृणमूल, सभी आरोपियों को अलीपुर अदालत में किया गया पेश सावित्री मित्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री पर विवादित बयान दिया जा सकता है तो प्रधानमंत्री पर क्यों नहीं 

प्रधानमंत्री पर दिये गये विवादित बयान को लेकर विधायक सावित्री मित्रा का कहना है कि जब मुख्यमंत्री पर विवादित बयान दिया जाता है तो हंगामा नहीं होता है. अगर मैंने मोदी और शाह को दुर्योधन और दुशासन कह दिया तो विपक्ष वाले इतना हंगामा क्यों कर रहें है.

Also Read: भाजपा का दावा सत्ता में आये तो बंगाल की महिलाओं को देंगे 2000 रुपये, मंत्री फिरहाद हकीम ने किया पलटवार