राजनीतिक आतंकवाद पर उतर आयी तृणमूल, मुर्शिदाबाद में हमले के बाद बोले पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह राजनीतिक आतंकवाद पर उतर आयी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मुर्शिदाबाद जिला के कांडी और पुरंदरपुर में तृणमूल के गुंडों ने मुझे काले झंडे दिखाये और मेरी कार पर लाठी और ईंटों से हमले किये.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2020 1:45 PM

कोलकाता/कांडी : पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह राजनीतिक आतंकवाद पर उतर आयी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मुर्शिदाबाद जिला के कांडी और पुरंदरपुर में तृणमूल के गुंडों ने मुझे काले झंडे दिखाये और मेरी कार पर लाठी और ईंटों से हमले किये.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मृतप्राय, निराश और हताश तृणमूल कांग्रेस आखिरकार ‘राजनीतिक आतंकवाद’पर उतर आयी है. दिलीप घोष के ट्वीट को शामिल करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी तृणमूल कांग्रेस, पश्चिम बंगाल सरकार और वहां की पुलिस को निशाने पर लिया.

श्री विजयवर्गीय ने कहा, ‘उसी मुर्शिदाबाद में, जहां मेरी गाड़ी को कुछ विशेष वर्ग के असामाजिक लोगों ने घेर लिया था. वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर भी पथराव हुआ. आश्चर्य की बात ये है कि उनकी गाड़ी के पीछे जिले के एसपी की गाड़ी थी.’

Also Read: भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे कांग्रेस-वाममोर्चा के समर्थक, दो जगह लाठीचार्ज

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के कांडी इलाके में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर बुधवार को हमला हुआ था. जिला भाजपा नेताओं ने दावा किया कि श्री घोष पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने ब्रह्मपुर जा रहे थे, तभी ‘तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों’ ने उनके काफिले पर पथराव किया.

सूत्रों ने बताया कि हमले में घोष को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है, लेकिन उनके काफिले में शामिल कार का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. पार्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस हमले में अपने कार्यकर्ताओं या समर्थकों का हाथ होने से इनकार किया है. भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं में झड़प, पत्थर और बम फेंके गये

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version